पांचवां ‘जन मंच’ रविवार को पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक आयोजित
जनवक्ता ब्यूरो शिमला
पांचवां ‘जन मंच’ रविवार को पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष तथा मंत्रिमण्डल के सदस्यों ने प्रदेश के विभिन्न भागों में आयोजित जन मंच कार्यक्रमों की अध्यक्षता की। जन मंच में अपनी समस्याओं व अन्य मामलों की सुनवाई के लिए भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
प्रदेश मुख्यालय पर प्राप्त सूचना के अनुसार पांचवें जन मंच के दौरान प्रदेशभर में लगभग 3100 मामले प्रस्तुत किए गए, जिनमें से अधिकांश मामले मौके पर निपटाए गए तथा शेष मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया है।
प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के रानी कोटला में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जन मंच ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं क समाधान के लिए एक प्रभावी कार्यक्रम सिद्ध हुआ है। उन्होंने अल्ट्राटैक प्रबन्धन को निर्देश दिए कि रानी कोटला क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य 6 महीने की अवधि में पूरा किया जाए और बाघा व रानी कोटला में पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने पुलिस और खनन विभागों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए।
जनमंच के दौरान कुल 721 मांगे और शिकायतें प्राप्त हुईं। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र, वाहन लाईसेंस, 171 गैस कनेक्शन, 27 कन्याओं को बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत एफडी वितरित की। इस दौरान 111 इंतकाल तैयार किए गए और 700 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने हमीरपुर जिला के सुजानपुर उपमण्डल के अन्तर्गत ऊहल में जन मंच की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्षा जल संग्रहण और सिंचाई के लिए 4791 करोड़ रुपये की परियोजना तैयार की है, जो प्रदेश के किसानों की आय दोगुना करने में बहुत कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 से पहले की पेयजल आपूर्ति योजनाओं की पाईपें बदलने के लिए 798 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा 31 अक्तूबर, 2018 से पहले प्रदेश के सभी पेयजल भंडारों को साफ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो।
इस दौरान 164 शिकायतें व मांगे प्रस्तुत की गईं।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और विधायक राजेन्द्र राणा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
जिला शिमला में तलाई (मशोबरा) में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना आरम्भ की है जिसके अन्तर्गत केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत शामिल नहीं किए गए घरों में निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन व गैस चुल्हे प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सभी घरों में इस सुविधा को प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य है।
जन मंच के दौरान 128 मामले प्राप्त किए गए तथा अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया तथा लोगों को विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र बैजनाथ के चढ़ियार में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों तथा सुविधा से वंचित लोगों की घर की आवश्यकता को पूरा करने की तरफ अतिरिक्त ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत जिला कांगड़ा में इस वित्त वर्ष के दौरान नौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है तथा 4.50 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के साथ अब तक 23 आवेदन प्राप्त किए गए है, जिससे लगभग 166 लोगों को रोज़गार प्राप्त होगा।
जन मंच के दौरान 291 मामले प्राप्त किए गए जिनमें से 197 का कार्यक्रम से पहले ही निपटारा कर लिया गया।
विधायक मुल्ख राज प्रेमी तथा रवीन्द्र धीमान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
जिला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र के तीसा के झज्जा कोठी में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता करते हुए कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि जन मंच के जरिए लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कहा कि चंबा जिला में कृषि की अपार संभावनाएं मौजूद है लेकिन कृषि विभाग और किसानों के बीच परस्पर समन्वय की गति को बढ़ाये जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कियदि घटिया बीज की वजह से किसान की फसल बर्बाद होती है और किसान को नुकसान पहुँचता है, तो इसकी भरपाई संबंधित कंपनी करेगी। उन्होंने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि वे खेती-बाड़ी के नवीनतम उपकरणों की ओर भी अपना रुझान करें। उन्होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना तभी किया जा सकेगा यदि किसान नई सोच के साथ कृषि करेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना युवाओं के लिए स्वरोजगार का एक बहुत बड़ा अवसर लेकर आई है। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 18 से 35 वर्ष के युवा विनिर्माण या सेवा क्षेत्र में उद्यम स्थापित कर सकते हैं।
कृषि मंत्री ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों और मेडिकल कैंप का भी मुआयना किया।
जनमंच में मौके पर 25 इंतकाल दर्ज हुए, 40 लोगों ने आधार रजिस्ट्रेशन करवाई, राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रमाण पत्र भी तैयार किए गए। मेडिकल बोर्ड ने 6 लोगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए। स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभागों के मेडिकल शिविरों में 251 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।
कृषि मंत्री ने इस मौके पर हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत क्षेत्र की 22 महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन वितरित किए। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत भी लाभार्थियों को मकान की चाबियां वितरित की।
इस अवसर पर भटियात के विधायक विक्रम जरयाल भी मौजूद रहे।
जिला सिरमौर के नारग में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि भविष्य में जनमंच के दौरान हि.प्र. यूनिवर्सल स्वास्थ्य योजना के तहत लोगों को कार्ड भी जारी किए जाएगें ताकि लोगों को सरकारी एवं अन्य प्राधिकृत अस्पतालों में लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल बोर्ड का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें दिव्यागों की जांच के साथ-साथ उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी मौके पर जारी किए जाएगें ।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बेटी है अनमोल कार्यक्रम के तहत दस कन्याओं को दस-दस हजार की बैंक एफडी प्रदान की गई जबकि इस क्षेत्र की 11 नवजात कन्याओं के अभिभावकों को जिला प्रशासन की ओर से बधाई पत्र, उपहार और एक-एक पौधा प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत नारग क्षेत्र की छः पंचायतों की 121 पात्र महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कुनेक्शन प्रदान किए गए।
जन मंच के दौरान कुल 364 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 246 विभिन्न विभागों से संबधित मांगें और 118 शिकायतें शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान विधायक सुरेश कश्यप भी उपस्थित थे।
जिला ऊना में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की मन्दली पंचायत में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि सरकार कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की गोबिन्द सागर झील, सोलहसिंघी धार, रामगढ़ धार इत्यादि क्षेत्रों में प्राकृतिक, साहसिक एवं धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी सम्भावनाओं पर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ क्षेत्र में पानी की समस्या के प्रयास किए जा रहे है तथा मन्दली व रामगढ़ धार पेयजल योजना के सुधार कार्य पर 13 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेहडू-ऊना सड़क की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और 20 करोड़ रुपये खर्च कर इस सड़क का सुधार किया जाएगा।
जन मंच के दौरान 791 शिकायतें व मांगें प्रस्तुत की गई, जिनमें से 357 मौके पर ही निपटारा किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत 25 कन्याओं को चैक प्रदान किए तथा 50 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन भी वितरित किए। स्वास्थ्य शिविरों में 556 लोगों की स्वास्थ्य जॉंच भी की गई।
उद्योग, श्रम एवं रोजगार और तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने जिला कुल्लू के बागीपुल में जन मंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार ने प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कई योजनाएं आरंभ की हैं। बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना चलाई गई है। किसी भी तरह का कारोबार आरंभ करने के इच्छुक युवाओं को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए। उन्होने इस अवसर पर हिमाचल गृहिणी सुरक्षा योजना के तहत 167 महिलाओं को गैस कनैक्शन प्रदान किए। उन्होने 24 कन्याओं को बेटी है अनमोल योजना के तहत 10-10 हजार के चैक दिए। कार्यक्रम के दौरान लोगों को मौके पर विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए तथा स्वास्थ्य जांच शिविरों में 312 लोगों की जांच की गई।
इस अवसर पर विधायक किशोरी लाल सागर भी उपस्थित थे।
वन तथा परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने जिला सोलन के कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गरखल-सनावर में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से लोगों की समस्याओं का निश्चित समयावधि में निपटान करने के लिए कहा। उन्होंने क्षेत्र के गांवों में गरदावरी सुनिश्चित करने के लिए राजस्व विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय उच्चमार्ग प्राधिकरण को नियमों का पालन करने तथा वर्तमान में चल रहे परवाणु-सोलन फोरलेन कार्यों में कटान कार्य वैज्ञानिक ढंग से करने के लिए कहा। उन्होंने धर्मपुर में पानी की समस्या का समाधान करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश भी दिए।
जन मंच के दौरान 270 शिकायतें तथा मांगे प्राप्त की गई। इस अवसर पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के स्मार्ट कार्ड, ग्रीन कार्ड, हिमाचली स्थायी प्रमाण-पत्र तथा अन्य प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य शिविरों में 649 लोगों ने स्वास्थ्य जॉंच करवाई।
इस अवसर पर सांसद विरेन्द्र कश्यप तथा विधायक परम जीत सिंह पम्मी भी उपस्थित थे।
जिला किन्नौर के टापरी में जन मंच की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ राजीव सैजल ने कहा कि जन मंच का उद्देश्य जनता के मुद्दों व समस्याओं का उनके घरद्वार के समीप उचित निपटान करना है। उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में अभी तक मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 500 से अधिक गैस कनैक्शन वितरित किए जा चुके हैं।
जन मंच में लगभग 55 मामलों को प्रस्तुत किया गया जिसमें संबधित विभागों को समस्याओं का निपटारा जल्द करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विभिन्न प्रमाण-पत्र, बागवान कार्ड के अतिरिक्त 114 लोगों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कनैक्शन दिए गए।
इस दौरान स्वास्थ्य शिविरों में एलोपैथिक व आर्युवेदिक विभागों द्वारा 51 मरीजों की प्राथमिक जांच की गई।