जनमंच कार्यक्रम का मुख्य उद्ेश्य लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान
कलोल, कुल्जयार, भड़ोली कलां, जेजवी, सलवाड, धनी, पपलोआ, डुडीयां ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं का होगा समाधान
जनवक्ता ब्यूरो झंडूता
आम लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने के लिए जनमंच कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिला में आयोजित होने वाले सातवां जनमंच कार्यक्रम 2 दिसम्बर को विधानसभा क्षेत्र झंडूता के कलोल में होगा। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने दी। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम झंडूता विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत घर कलोल में प्रातः 10 बजे हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा की अध्यक्षता में होगा। उन्होंने जनमंच कार्यक्रम के सफल आयोजन अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उनके विभाग से सम्बन्धित चिन्ह्ति पंचायतों में कोई भी समस्या प्राप्त हो रही हो तो उसका समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम का मुख्य उद्ेश्य लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित करके उन्हें लाभान्वित करना है।
उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के लिए झंडूता विधानसभा क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतें कलोल, कुल्जयार, भड़ोली कलां, जेजवी, सलवाड, धनी, पपलोआ, डुडीयां को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर तक पंचायतों सचिवों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को ई-समाधान पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चिन्ह्ति पंचायतों में प्रदेश सरकार की मुख्य योजनाएं गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन धन योजना, बेटी है अनमोल योजना, राशन कार्डों का डिजीटाईजेशन, भावी माताओं का पंजीकरण एवं प्रतिरक्षण तथा सभी घरों में शौचालय की सुविधा का शतप्रतिशत कार्यन्वयन सुनिश्चित करने के लिए 4 प्री जनमंच शिविर भड़ोली कलां, जेजवीं, मल्होट तथा कुल्जार पंचायतों में आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि चिन्ह्ति पंचायतों के लोगों से प्राप्त हो रही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए उन्हें ई-समाधान पोर्टल पर नियमित रूप से अपलोड किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच शिविरों के माध्यम से समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा लोगों को प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पे्ररित किया। उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण भी किया गया।
उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के बारे में आमजन को प्रचार वाहन के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जनमंच कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया जा सके और लोग घर-द्वार पर योजनाओं की जानकारी प्राप्त करके लाभान्वित हो सके। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं से सम्बन्धित स्टाॅल लगाएं जाएगें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच व दवाईयां वितरित की जाएगी।