जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
द मैग्नेट पब्लिक स्कूल में विज्ञान माडल पदर्शनी सी0 टी गु्रप आफ इंस्टीचयूश्न के सौजन्य से द मैग्नेट पब्लिक स्कूल में साइंसटीवेल का आयोजन किया गया। इसमें हमीरपुर के विधायक श्री नरेन्द्र ठाकुर जी मुख्यातिथि के रूप में पधारे तथा विज्ञान परिवेक्षक अश्विनी चम्याल,इस माडल पर्दशनी में लगभग 35 विद्यालयों ने अपने माडल पर्दशित किए। सी0 टी0 ग्रुप के चेयरमेन श्री चरणजीत चन्नी कैम्पस डायरेक्टर डा0 जी0 एस0 कालरा, डीन एकेडमी डा0 अनुपम दीप शर्मा एवं कार्डीनेटर डा0 विनीत ठाकुर उपस्थित रहे। विनीत ठाकुर ने बताया कि यह उनका 21वां आयोजन है। डा0 विनीत ठाकुर ने बताया कि इसके लिए प्रथम, द्धितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ साथ सात्वना पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रश्स्ति पत्र दिए जाऐगे। कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि नरेन्द्र ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री अरूण चैहान , विद्यालय निर्देशक अजीत सिंह एवं कार्डिनेटर विनीत ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। द मैग्नेट स्कूल के छात्र छात्राओं ने लोक नृत्य एवं लघु नाटिका आहट और पुकार का पदर्शन किया। माॅडल पदर्शन पर पहला पुरस्कार हिम अकादमी के शिवम एवं कृतिका के माॅडल को मिला जिसमे उन्हें 5100 रू0 नकद दिए गए । द मैग्नेट पब्लिक स्कूल के छात्र अंकित एवं अक्षित को द्वितीय पुरस्कार मिला जिसमें उन्हें 3100 रू0 का नकद पुरस्कार मिला। तृतीय पुरस्कार वाॅयज स्कूल नादौन के अंकित तथा विवके को मिला जिसमें उन्हें 1100 रू0 मिले। सात्वना पुरस्कार सुजानपुर पब्लिक स्कूल, सुजानपुर, बाईट सन स्कूल, लिटल एंजल स्कूल को मिला। सी0 टी गु्रप की ओर से द मैग्नेट पब्लिक स्कूल के अध्यापकों प्रीति, कमलेश चैहान, रिया, प्रीति गर्ग, पंकज, रजनीश और अर्चना सिंह को सहयोग देने के लिए सम्मानित किया गया। अंत में प्रधानाचार्य अरूण चैहान ने सी0 टी ग्रुप को धन्यवाद किया तथा बताया कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में विज्ञान के प्रति जागृति बढ़ती है और उनका आत्म विश्वास बढ़ता है। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी। सी0 टी गु्रप एवं अन्य गण मान्य अतिथियों का धन्यवाद किया। अंत में सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।