• Sat. Nov 23rd, 2024

‘हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में तीसरा वार्षिकोत्सव सम्पन्न’

Byjanadmin

Nov 27, 2018

कक्षा तीसरी, चौथी, नवीं और 12वीं का वार्षिकोत्सव धूम—धाम से मनाया

जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
‘हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में तीसरा वार्षिकोत्सव सम्पन्न’ हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में कक्षा तीसरी, चौथी, नवीं और 12वीं का वार्षिकोत्सव धूम—धाम से मनाया गया जहाँ नन्हें होनहारों से लेकर अपने सपनोंं को पूरा करने हौंसला लिए 12वीं तक के छात्रों ने अपने हुनर की अभिव्यक्ति दी तथा रंगारंग कार्यक्रम में आई० ए० एस० आशुतोष गर्ग मुख्यातिथि रहे। मुख्यातिथि महोदय ने दीप पज्जलन कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की ओर से इन्हें स्मृति चिह्न एवं हरियाली का प्रतीक पौधा देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्रों ने वार्षिक रिर्पोट प्रस्तुत की इसके बाद मुख्यतिथि महोदय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। जिसमें रूद्र सिंह भारद्वाज, पलक, परिक्षित जष्टा, दक्ष शर्मा, अर्नव चोपड़ा, कौस्तुभ, गुरसिमरन, शिवम ठाकुर गोकुल गोैतम, ओजस, पार्थ, अंशुल शर्मा, आशीश, दिपेश नेगी, रिशभ राठौर, सुहानी, अदवैता चौधरी, सुनाइका, चैलसी ठाकुर, विपुल शर्मा, ईशा शर्मा, प्रांशुल लखनपाल, प्रतिभा, प्रियल सूद, शीना शर्मा, तनिश पुरी, अभिषेक चंदेल, अनिरूद्ध सिंह, कशिश नेगी, अमीशी शर्मा, अर्श मेहता, राखी ठाकुर, राशी ठाकुर, शुभम बंसल, अनिरूद्ध धीमान, आर्यमन पुरी, कनिष्क कोशल,रितिश कुमार, रिया धीमान, विशाल गुलेरिया, अभिनव धीमान, अक्षित चौधरी, शुभम ठाकुर, शुभाँगी गुप्ता, अभिषेक धीमान, रौचिश अत्री, उजास धीमान शामिल है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण वंदना, कबाली, देश भक्ति, रंग लो, गिद्दा, नाटी एवं यूवी ऐक्ट रहे। इस कार्यक्रम के अन्य आकर्षण लकी डिप तथा गोल्डन डक और मुख्यतिथि का बच्चों के नाम संदेश रहे। कार्यक्रम के विधिवत निष्पादन में संगीत अध्यापकों कुमारी रूचिका, कुमारी हिमानी, श्री आकाश, श्री मनोज कुमार, श्री मनिल, श्री संतोष, रजिस्ट्रार श्री रमन किशोर शर्मा, कॉडिनेटर्स श्रीमती शशी बाला, श्रीमती कंचन लखनपाल, बैंड हैड श्रीमती मनीषा मरवाह एवं श्रीमती रीना ठाकुर, श्रीमती सुषमा ठाकुर, कलचरल हैड श्रीमती रजनी चौहान, इवैंट मैनेजर श्रीमती पूजा ठाकुर, श्री सुजान सिंह डढवालिया, श्री अमित शर्मा, श्री भाग सिंह, श्री अमित, श्री कमल सिंह, श्री राजीव कुमार, श्री पीयूष, श्री अशोक, श्री संजीव, श्री जिम्मी, श्री रॉबिन, श्रीमती नीलम ठाकुर, कुमारी पारूल, श्रीमती उमा, श्रीमती रेणु, श्रीमती शैला, श्रीमती अंजना, श्रीमती अभिलाषा, श्रीमती भारती, कुमारी शालिनी, श्रीमती संगीता व कुमारी जागृति का भरपूर सहयोग रहा। यह सम्पूर्ण कार्यक्रम चेयरमैन प्रो० आर० सी० लखनपाल, सह चेयरमैन श्रीमती सी० पी० लखनपाल, निदेशक इंजीनियर पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या अकादमिक डॉ० हिमाँशु शर्मा व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल के दिशा निर्देशन में विधिवत सम्पन्न हुआ। ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *