जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हिमाचल सहित लगभग 22 राज्यों से आज एनपीएस कर्मचारी दिल्ली के ऐतिहसिक रामलीला मैदान में पुरानी पेंशन के लिए एकजुट हुए। हिमाचल प्रदेश एनपीएस एम्प्लॉइज एसोसिएशन प्रमुख सलाहकार राजिंद्र स्वदेशी ने जानकारी देते हुये कहा कि सरकार की तरफ से तो एनपीएस कर्मियों को गुमराह करने की काफी कोशिश की पर गुमराह नही कर पाए ।उन्होंने कहा कि पिछले कल आए लोगों को जंतर मंतर से हटाकर रामलीला मैदान भेज दिया गया । ताकि भीड़ को कम किया जा सके परन्तु सरकार की यह साजिश विफल रही । कहा कि अभी भी सरकार ने पुरानी पेंशन को बहाल नही किया तो 2019 में एनपीएस कर्मचारियो की सरकार बनेगी । सरकार ने पिछले कुछ सालों में कर्मचारियों को छला है ।अपने लिए इन्होंने हर सुविधा ले रखी है । हारने पर मोटी मोटी पेंशन लगा रखी है और हमे एनपीएस के फायदे बताते है । आज पूरे देश से इतना जन सैलाब दिल्ली में उमड़ा है ।इससे वर्तमान सरकार की नालायकी का पता चलता है । पेंशन वर्तमान सरकार ने बन्द की थी । गलत नीतियां परोसने वाली यही सरकार है । सभी को समझना होगा कि जो सरकार सिर्फ व्यापारियों का ही हित सोचती है ।वह कभी भी कर्मचारी हितैषी नही हो सकती ।अगर आज भी बात नही बनी तो फिर संसद तक घेरने से भी कर्मचारी पीछे नही हटेंगे । पेंशन संविधान में अंकित हमारा हक है और इसे किसी भी कीमत पर हम ले कर रहेंगे । चाहे इसके लिए हमे शहीद क्यों न होना पड़े। परन्तु फिर भी अंतिम आग्रह करते है कि लाखों लोगों की अमानत पुरानी पेंशन बहाल करें। और बुढ़ापा सुरक्षित करें ताकि कर्मचारियों और साथ मे सरकार के हित सुरक्षित रहे। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एनपीएस कर्मचारियों की रैली में घोषणा की कि आज ही विधानसभा की बैठक बुला कर पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रस्ताव रखा जाएगा और उन्होंने कहा की वे अन्य मुख्य मंत्रियों से भी बात करेंगे I
राजिंदर स्वदेशी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया की पुरानी पेंशन जल्दी से जल्दी बहाल की जाये I उन्होंने आगे बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार को जल्दी से जल्दी अध्यादेश लाकर नई पेंशन को खत्म करके पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना चाहिए ताकि कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित हो सकेI