जनवक्ता ब्यूरो, हरिद्वार
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि डी.ए.वी. संस्था ने देश में आर्य समाज के विचार और संस्कारित शिक्षा के प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आज शिक्षा के क्षेत्र में लोग डी.ए.वी. पर अधिक विश्वास करते हैं क्योंकि यहां बच्चों का भविष्य सुरक्षित है।
राज्यपाल आज उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार स्थित वैदिक मोहन आश्रम के बी.एम. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव अवसर पर बोल रहे थे।
आचार्य देवव्रत ने कहा कि शिक्षा की व्यक्ति के चहुमुखी विकास व युवाओं को संस्कारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है संस्कार बिना शिक्षा अधूरी है। इसी सोच को लेकर डी.ए.वी. संस्थाओं ने कार्य किया और संस्कृति, सभ्यता, परम्परा और वेद की विचारधारा को आगे बढ़ाया ताकि प्रबुद्ध समाज का निर्माण हो सके।
इससे पूर्व, राज्यपाल ने नवनिर्मित स्कूल भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया।
डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंध समिति, नई दिल्ली की प्रधान डॉ. पूनम सूरी ने राज्यपाल का स्वागत किया।