• Sat. Nov 23rd, 2024

कुष्ठ रोग का ईलाज संभव है, समय पर करवाएं उपचार: सुभाष ठाकुर

Byjanadmin

Jan 30, 2019

क्षेत्रीय हस्पताल के नर्सिंग स्कूल में स्पर्श कुष्ठ निवारण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय हस्पताल के नर्सिंग स्कूल में स्पर्श कुष्ठ निवारण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक सुभाष ठाकुर ने कुष्ठ रोग जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। नर्सिंग स्कूल की प्रशिक्षु नर्सों ने बैनर तथा नारों के माध्यम से चेतना चौक तक लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक किया।
इस मौके पर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि कुष्ठ रोग का ईलाज संभव है बशर्ते इसका समय पर उपचार किया जाए। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग के प्रति लोगों में अनेकों सामाजिक भ्रांतिया हैं जिसके बारे में लोगों को जागरूक करना अनिवार्य हैं ताकि लोग इसे देवी- देवताओं का अभिशाप या पापों का फल न मानकर इसका उपचार करवा सकें। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग का शीघ्र उपचार करवाने से शरीर में अपंगता नहीं आती है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से ईलाज करवाने पर रोगी 6 माह से 1 वर्ष के भीतर रोग मुक्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग का ईलाज सभी स्वास्थ्य संस्थानों में निशुल्क होता है। उन्होंने कहा कि चेचक व पोलियो जैसी बीमारियों के खात्मे की तरह इस रोग को भी समाप्त करने के लिए सरकार प्रयासरत है ताकि भारत को कुष्ठ रोग मुक्त बनाया जा सके। सीएमओ डा. वीके चौधरी ने जानकारी दी कि जिला में इस समय मात्र 4 कुष्ठ रोगी हैं जिनका स्वास्थ्य उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्तरों पर लोगों को जागरूक करने के लिए शिविरों का भी आयोजन किया जाता है तथा हस्पताल में लोगों को कुष्ठ रोग के प्रति फैली भ्रांतियों व लक्षणों तथा उपचार व सावधानियों के अतिरिक्त निदान एवं उपचार केन्द्रों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जाती है।
एमओएच डा. परविन्द्र सिंह, डा. सतीश, डा. ऋषि टंडन, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी जय गोपाल शर्मा, सहायक कुष्ठ रोग अधिकारी विवेक कुमार शर्मा, अधिशाषी अभियंता वीएन पराशर के अतिरिक्त विभिन्न वार्डों के पार्षद, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों के अलावा स्वास्थ्य विभाग के गणमान्य नागरिक तथा प्रशिक्षु नर्स स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *