• Sat. Nov 23rd, 2024

मतदाता का जागरूक होना अति आवश्यक: अनुज पाल दास

Byjanadmin

Apr 28, 2019

बीसीसीआई लेवल-3 कोच ने किया क्रिकेटरों को संबोधित

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
देश की उन्नति, विकास और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए एक सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता होती है। चुनी गई सरकार अपने तरीके से देश को आगे लेने के लिए प्रयास करती है। लेकिन इस सरकार को चुनने के लिए देश वासियों यानि मतदाताओं की भूमिका अहम होती है। इसलिए मतदाता का जागरूक होना अति आवश्यक है। यह बात रविवार को बीसीसीआई लेवल-3 कोच अनुज पाल दास ने पीजी कालेज मैदान में क्रिकेटरों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि युवा देश की तस्वीर और तकदीर को अपने एक मत के माध्यम से बदल सकते हैं। इसलिए मतदान के प्रति जागरूक होना भी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अमूमन भावातिरेक होकर युवा मतदान न करने की सोच बना लेते हैं जो कि गलत है। एक मत लोकतंत्र में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी खिलाडियों से आह्वान किया कि 19 मई वाले दिन अपने माता पिता और घर के बड़े सदस्य जो 18 वर्ष या इससे ऊपर के है। उनको मतदान के लिए प्रेरित करे ताकि वे इस महाकुंभ में जरूर भाग लें तथा मजबूत लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। एपी दास ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में एक-एक मत का महत्व है। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस से पूर्व वे इस प्रकार की जागरूकता अपने आस पड़ोस, गांव मोहल्ले में अवश्य फैलाएं ताकि लोगों को अपने वोट की अहमियत पता चल सके। उन्होंने कहा कि अपने बड़े भाई, बहन, माता-पिता व बुजुर्गों को आवश्यक मतदान करने के लिए प्रेरित करना है, तत्पश्चात उन्होंने बच्चो को चुनाव प्रक्रिया वोटिंग वाले दिन मतदाताओ के द्वारा साथ में ले जाने वाले जरूरी दस्तावेज की विस्तृत जानकारी दी। इस प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए जितेंद्र, शुभम राही, खेम राज शर्मा, विकास टेस्सू ने अनुज पाल दास का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में अनिल, सुनील, जट्ट, अन्नू, मन्नू, सचिन, मनन, सुभाष, रॉबिन, महाजन, कपिल, अजय, स्टार्क, प्रतीक व अफरोज सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *