इस बार एससी, एसटी तथा ओबीसी के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या दस से बढ़ाकर बीस प्रतिशत कर दी गई
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में पिछले आठ सालों से सफलतापूर्वक बिलासपुर में चल रही महिला व पुरूष क्रिकेट अकादमी में नए सत्र के लिए ट्रायल करवाए गए जिसमें बाल और बालिका खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बच्चों के साथ उनके भी उपस्थित रहे। बिलासपुर क्रिकेट संघ द्वारा बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए बैठने आदि का बेहतर प्रबंध किया गया था। सुबह नौ बजे से पंजीकरण कार्य शुरू हो गया और तत्पश्चात एक-एक बच्चे का ट्रायल लिया गया। बिलासपुर क्रिकेट सचिव विशाल जगोता ने बताया कि इस बार प्रोस्पेक्टस का अतिरिक्त बोझ अभिभावकों पर न पड़े इसके लिए केवल पंजीकरण फार्म ही आन द स्पॉट दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रायल सभी बच्चों से लिए गए लेकिन पंजीकरण केवल उन्हीं बच्चों का किया गया जो क्रिकेट अकैडमी के लिए चयनित हुए हैं। जगोता ने बताया कि एक मई से नया सत्र शुरू हो जाएगा तथा इस बार दक्ष कोच विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे। उन्होंने कहा कि बिलासपुर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के दिशा निर्देशानुसार इस बार एससी, एसटी तथा ओबीसी के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों की संख्या दस से बढ़ाकर बीस प्रतिशत कर दी गई है। इस वर्ग के साथ महिला वर्ग के लिए भी कोचिंग निशुल्क होगी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में महिलाओं के अलग से क्रिकेट अकादमी काम कर रही है तथा दोनो क्रिकेट अकादमियों के सकारात्मक परिणाम भी सामने आना शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रायल प्रक्रिया का प्रभार महेंद्र चंदेल पर था जबकि वरिष्ठ पदाधिकारियों में शामिल उमेश गौतम, वरूण शर्मा, आरके रघु, शुभम, आशा कुमारी और विशेष आमंत्रित सदस्यों में कोच खुमंत महंत और शकुन सैणी ने अहम भूमिका निभाई।