• Sat. Nov 23rd, 2024

हमीरपुर क्षेत्र के सांसद भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने में फिसड्डी : रामलाल ठाकुर

Byjanadmin

Apr 28, 2019

जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में महिला सम्मेलन व नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जहां केंद्र की भाजपा सरकार ने करोडों युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते बंद कर दिए है वही हमीरपुर क्षेत्र के सांसद भी बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने में फिसड्डी रहे हैं। हमीरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने अनुराग ठाकुर से पूछा है कि वह पिछले 12 साल से हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है तो बताएं कि इन 12 सालों में कितने बेरोजगार युवाओं के रोजगार दिलाया है। हैरानी तो तब होती है कि हमारे हाई प्रोफाइल सांसद इन बारह वर्षो में 12 लोंगो को भी रोजगार नहीं दिला पाए। अगर सच में हमीरपुर के सांसद ने रोजगार दिलाया है तो आंकड़े जारी करें, उन्हें डर क्यों लगता है, जबाब तो सांसद महोदय को देना ही पड़ेगा, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता रोजगार के मुद्दे पर जबाब मांग रही है। रामलाल ठाकुर रविवार को जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नंगल खुर्द में महिला सम्मेलन, ईशपुर तथा अन्य नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से अनेक सरकार विभागों को या तो बेचने की कोशिश की जा रही है या उसे बन्द किया जा रहा है जिनमें से एक भारत संचार निगम लिमिटिड भी है अम्बानी बंधुओं को फायदा पहुंचाने के लिए बीएसएनल को डुबो कर रख दिया है अब इस मे काम करने वाले लाखों कर्मचारियों को बेरोजगार होने की चिंता सताने लगी है। उन्होंने कहा कि भारतीय डाक विभाग में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवकों को उनका सेवालाभ न देकर केंद्र की भाजपा सरकार ने ग्रामीण डाक सेवकों के साथ अन्याय किया है जबकि अदालत से ग्रामीण डाक सेवकों के हक में फैसला आये हुए काफी अर्सा बीत चुका है। उन्होंने कहा कि सासंद अनुराग ठाकुर ने अनेक युवक मण्डलों के युवाओं को तरह तरह की अनेक घोषणाएं कर ठगा है। सभी घोषणाएं मात्र कोरी घोषणाएं बन कर रह गई है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर द्वारा क्रिकेट के नाम पर प्रदेश के युवाओं को छला है। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर हमीरपुर सांसदीय क्षेत्र के लिए कोई भी बड़ी परियोजना लाने में नाकाम साबित हुए है। कोई बड़ी परियोजना लाते तो क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त होते। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के सवा साल का कार्यकाल निराशा पूर्ण रहा है। प्रेदश में सभी प्रकार के विकास कार्य ठप्प होकर रह गए है। प्रदेश भर में गर्मी का मौसम शुरू होने पर ही प्रदेश की जनता पानी के लिए हाहाकार करने लगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी अपना परचम लहरायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *