अल्मोड़ा। जिला प्रशासन द्वारा गरीब, मजदूरों व असहाय लोगों के लिए स्थापित रोेटी बैंक जरूरतमंदों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि कोरोना वायरस खतरे से सुरक्षा के दृष्टिगत हुये लाॅक डाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा गरीब मजदूरो, असहाय लोगो जिन्हें भोजन की आवश्यकता है उनके लिये मुफ्त में भोजन की व्यवस्था रोटी बैंक के माध्यम से की जा रही हैं। यह रोटी बैंक हुक्का क्लब में संचालित किया जा रहा है जरूरतमंद लोग यहां आकर भोजन प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि ऐसे जरूरतमन्द जिन्हें भोजन की आवश्यकता है नोडल अधिकारी डा0 अजीत तिवारी से सम्पर्क कर सकते है। नोडल अधिकारी डा0 तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि आज 1750 ऐसे जरूरतमदों को भोजन पैकेट बांटे जा चुके हैं और 1400 लोगों द्वारा भोजन पैकेट की माॅग की गयी है जो तैयार किये जा रहे हैं।