• Sat. Nov 23rd, 2024

आशा है कि मेरी किताब बातचीत को प्रोत्साहित करेगी: टिस्का चोपड़ा

Bynewsadmin

May 1, 2021

टिस्का चोपड़ा की नई किताब व्हाट्स अप विद मी? युवावस्था और मासिक धर्म जैसे विषयों पर आधारित है। अभिनेत्री को उम्मीद है कि उनका ये प्रयास इन विषयों पर बातचीत को बढ़ावा देने में मदद करेगा, जो थोड़ा असहज होगा लेकिन जरूरी भी है।
टिस्का ने बताया, मेरी किताब व्हाट्स अप अप विद मी? में लड़कियों में युवावस्था में होने वाले बदलाव जैसे कि पीरियड्स, पिंपल्स, मुंहासे, स्तनों का विकास, ब्रा खरीदना, सैनिटरी नैपकिन, उसके बदलते हार्मोन, मूड, उसके दोस्तों के साथ संबंधों, लडक़े, माता-पिता और भावनात्मक और शारीरिक परिवर्तन का जिक्र है।
पिछले महीने जारी अपनी इस किताब के बारे में उन्होंने आगे कहा, इस किताब को लिखने में मुझे साइंस, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. माला अरोड़ा और थेरपिस्ट डॉ. मालविका वर्मा का सहयोग मिला है।
टिस्का ने कहा, बहुत सारी यंग लड़कियां जो कि मेरी बेटी की दोस्त हैं, उनके पिताओं ने कहा है कि उनकी बेटियों को किताब अच्छी लगी है और इसमें बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो वे सिर्फ इसलिए नहीं जानती थीं क्योंकि उन्हें किसी ने नहीं बताया था! इसलिए मुझे उम्मीद है कि मेरी किताब इन विषयों पर बातचीत को प्रोत्साहित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *