नईदिल्ली। आईपीएल 2021 का 27 वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के तहत दोनों टीमों की निगाहें जीत पर रहने वाली हैं। मुकाबले से पहले हम यहां पिच रिपोर्ट और मौसम की बात करने वाले हैं।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मौजूदा सीजन के तहत सिर्फ दो ही मैच खेले गए हैं और इनमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ही विजयी रही है। पहले मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने सात वकेट से सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।वहीं मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया था।
एक तरह से चेन्नई और मुंबई दोनों ही टीमों ने इस मैदान पर जीत के साथ आगाज किया था। इस पिच पर रनों का अंबार दूसरी पारी में लग सकता है। वहीं तेज गेंदबाज और स्पिनर्स के बीच यहां बराबरी का मुकाबला देखने को मिल सकता है। पिछले दोनों ही मैचों के तहत एक जैसे स्कोर भी देखने को मिले थे।
मौसम की बात की जाए तो अब तक किसी भी मुकाबले में बारिश ने खलल नहीं डाला है लेकिन मुंबई और चेन्नई के बीच होने वाले मैच में बारिश की संभावना है। वैसे देखने वाली बात रहती है कि बारिश दिन में होती है या फिर शाम के समय । मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। वैसे फैंस को उम्मीद रहने वाली है कि बारिश की वजह से मुंबई और चेन्नई के बीच मैच का खेल खराब न हो।