• Sat. Nov 23rd, 2024

चहल की जगह को कोई खतरा नहीं :कैटिच

Bynewsadmin

May 1, 2021
चहल की जगह को कोई खतरा नहीं :कैटिच

अहमदाबाद। केंद्रीय अनुबंध में निचले दर्जे में खिसके और राष्ट्रीय टीम में अंतिम एकादश में स्थायी जगह पाने से वंचित लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का बचाव करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कोच साइमन कैटिच ने कहा कि टीम में उनकी जगह को कोई खतरा नहीं है।
पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे कैटिच पिछले सत्र में खराब प्रदर्शन के कारण बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में नीचे खिसक गए। उन्हें आईपीएल के इस सत्र में भी अभी तक सात मैचों में 8.26 की इकॉनामी रेट से चार ही विकेट मिले हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच गंवाने के बाद कैटिच ने कहा, हम यह नहीं कहेंगे कि उसकी जगह सुरक्षित नहीं है।
चहल ने चार ओवर में 34 रन दिये जबकि पंजाब के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 17 रन देकर दो विकेट लिये और बायें हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। कैटिच ने कहा, उनके स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। विकेट धीमा हो रहा था और उन्होंने इसे बखूबी भांपा। युजवेंद्र ने अच्छी पासी की लेकिन पहले ओवर में महंगे साबित होने के बाद वापसी करना उतना आसान नहीं होता।
उन्होंने उम्मीद जताई कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अगले मैच में हालात बदलेंगे। उन्होंने कहा, हमारे लिए यह दिन निराशाजनक था लेकिन अच्छी बात यह है कि हम वापसी कर रहे हैं। अगले मैच में केकेआर के खिलाफ हम वापसी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *