• Sat. Nov 23rd, 2024

कर्फ्यू में भी खुली रही शराब की दुकान

Bynewsadmin

May 2, 2021

उत्तरकाशी:Lकोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश के पहाड़ी जिलों में प्रत्येक रविवार को कर्फ्यू का निर्णय लिया गया है। कोरोना गाइडलाइन के तहत मेडिकल स्टोर और फल-सब्जी की दुकानों को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस सबके बावजूद भी उत्तरकाशी में शराब की दुकानों के लिए कोई गाइडलाइन मायने नहीं रखती है। उत्तरकाशी में कर्फ्यू के दौरान भी शराब की दुकानें खुली रही। वहीं पुलिस प्रशासन भी दुकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। बता दें कि शराब की दुकान बाजार पुलिस चैकी के पास ही है। वहीं डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि कर्फ्यू में सभी दुकानों को बंद करने के आदेश हैं। अगर शराब की दुकानें खुली हैं तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *