• Sat. Nov 23rd, 2024

Assam-Mizoram border dispute : संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ की 4 टीमें तैनात

Bynewsadmin

Jul 27, 2021
Assam-Mizoram border dispute : संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ की 4 टीमें तैनात

नई दिल्ली:  Assam-Mizoram के बीच सीमा को लेकर हुई हिंसा झड़प पर गृह मंत्रालय बारीकी से नजर बनाए हुए है। गृह मंत्रालय ने हालात को सुलझाने को लेकर विशेष टीम गठित की है। हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं। वहीं दोनों राज्यों के शीर्ष अधिकारी हालात की गंभीरता के मद्देनजर लगातार संपर्क में हैं।

 

खुफिया विभाग के कई अधिकारियों ने भी सीमा पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। सीआरपीएफ की 4 टीमों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है, जबकि 6 टीमों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने इस हिंसा में जान गंवाने वाले 5 पुलिसकर्मियों को सिलचर जाकर श्रद्धांजलि दी तथा घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात भी की।

Assam-Mizoram border dispute : संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ की 4 टीमें तैनात
Assam-Mizoram border dispute : संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ की 4 टीमें तैनात

 

Assam  के कछार जिले में सोमवार को भड़की हिंसा के बाद असम पुलिस के कम से कम 5 जवानों की मौत हो गई है। इन घटनाओं में कई लोग घायल भी हुए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री शर्मा ने जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे यह जानकारी देते हुए बहुत ही दुख हो रहा है कि असम पुलिस के 6 बहादुर जवानों ने Assam-Mizoram सीमा पर हमारे राज्य की संवैधानिक सीमा की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की कुर्बानी दे दी है। शोकाकुल परिवारों के साथ सांत्वनाएं हैं। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में मृत पुलिसकर्मियों की संख्या छह बताई थी, हालांकि बाद में पांच पुलिसकर्मियों की मौत की पुष्टि की गई।

#Assam-Mizoram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *