• Sat. Nov 23rd, 2024

CORONA वैक्सीनेशन में UP ने रचा इतिहास

Bynewsadmin

Aug 3, 2021
CORONA वैक्सीनेशन में UP ने रचा इतिहास

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना(CORONA)  ने खूब कहर बरपाया. कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में वैक्सीनेशन का अहम रोल है. ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) मंगलवार को वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए राज्य में आज मेगा वैक्सीनेशन अभियान (Mega Vaccination In UP) चलाया गया. जिसके तहत आज 20 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किये जाने का लक्ष्य रखा गया था.

एक दिन में 22 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज़ लगाने वाला पहला राज्य
उत्तर प्रदेश ने आज CORONA वैक्सीनेशन (UP New Record in Vaccination) में एक नया रिकार्ड बनाया है. यहां आज 22 लाख से अधिक वैक्सीनेशन हो चुके हैं. अभी तक एक दिन में किसी भी प्रदेश में 22 लाख से ज्यादा टीकाकरण नहीं हुए थे. बता दें कि ये मेगा वैक्सीनेशन अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है.

सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई

CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा,”प्रिय प्रदेशवासियों, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन व आपकी सक्रिय सहभागिता ने उ.प्र. में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाया है. आज @UPGovt द्वारा रिकॉर्ड 22 लाख से अधिक टीकाकरण हुआ है. सभी को बधाई! यह टीका आपका ‘सुरक्षा कवच’ है, अतः अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’.”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *