सहारनपुर/गंगोह- लायंस क्लब गंगोह प्रभा ने सौ बच्चो को निशुल्क शिक्षा देने का सकल्प लिया।
प्रभा ज्ञान स्कूल में आयोजित निशुल्क शिक्षा कार्यक्रम में आए हुए पूर्व डिस्ट्रिक गर्वनर शिव कुमार चौधरी ने कहा कि जिस देश में बचपन षिक्षित होगो उस देश की नीव और भविष्य दोनो मजबूत होगे। कार्यक्रम सयोजंक शालू चौधरी ने सदन में बताया समाज में पिछडे व गरीब बच्चो को स्कूल तक लाने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रभा ज्ञान स्कूल व लांयस क्लब ने सयुक्त रुप से निशुल्क शिक्षा देने के लिए अभिवको को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के अर्न्तगत प्रीनर्सरी व नर्सरी के बच्चो को शिक्षा प्रदान की जाएगी।
क्लब सचिव हितेश मिततल ने प्रत्येक तीन माह के बाद बच्चो की सख्या को बढाने के साथ-साथ कम्पूयटर शिक्षा देने का कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। कार्यक्रम को एमजेएफ अरविंद पाल सिंह कपूर, पूर्व कैबिनेट सचिव विनीत शर्मा, पूर्व जोन चैयरपर्स प्रदीप शर्मा व अरविंद टेबक ने भी इ कार्यक्रम को साधूवाद दिया। इससे पूर्व अतिथियो ने सयुक्त रुप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जविलत कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। क्लब अध्यक्ष रोबिन गर्ग ने सभी अतिथियो को आभार व्यक्त करते हुए बच्चो के उज्जवल भविश्य की कामना की। कार्यक्रम में अरविंद चौधरी, अवनीष, रुची मित्तल, सजय तायल, अनुज गोयल, अकुर गर्ग, विकास बंसल आदि व स्कूल स्टाफ मौजूद रहे। रिपोर्ट – अरविन्द टेबक