• Wed. Jan 28th, 2026

स्कूलो को डेस्क व अन्य सामान वितरित

Byjanadmin

Oct 11, 2018

पार्वती कोल डैम ट्रांसमिशन कंपनी लिमेटेड ने निभाया सामाजिक दायित्व


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

पार्वती कोल डैम ट्रांसमिशन कंपनी लिमेटेड ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए बिलासपुर जिला के 14 स्कुलो को सामग्री वितरित की जिसमे राजकीय प्राथमिक पाठशाला जुखाला को 15 डेस्क, 2 ग्रीन बोर्ड , 2 टेबल , 10 कुर्सियां , एक दरी व दो पंखे वितरित किए ।
पार्वती कोल डैम ट्रांसमिशन कंपनी लिमेटेड के वरिष्ठ प्रबंधक निखिल गोयल व उप प्रबंधक आरके चौबे ने इस सामग्री का अवलोकन किया ।
इस मौके पर जुखाला पंचायत के उपप्रधान जगदीश ठाकुर , पूर्व बीडीसी चेयरमैन अधिवक्ता अमर सिंह ठाकुर , बृज लाल ठाकुर , सुख राम सोढ़ी स्कूल की मुख्याध्यापिका अभिभावक अध्यापक संघ के सदस्य के साथ बच्चो के अभिभावक उपस्थित थे ।
निखिल गोयल ने कहा कि जिस जिस स्थान से उनकी टावर लाइन गई है उस लाइन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रो में कंपनी द्वारा सामाजिक कार्य किया जाता है जिसके अनतर्गत इन स्थानों पर कंपनी द्वारा यह सामग्री भेंट की गई ।
पार्वती कोल डैम ट्रांसमिशन कंपनी लिमेटेड के वरिष्ठ प्रबंधक निखिल गोयल ने बताया कि इसके अलावा कंपनी ने आंगनबाड़ी केंद्र जुखाला को 15 कुर्सीयां, एक पंखा , प्राथमिक पाठशाला गसौड को 20 डेस्क, 3 ग्रीन बोर्ड , प्राथमिक पाठशाला सेलग को 10 डेस्क , 2 ग्रीन बोर्ड , 2 टेबल , 4 कुर्सियां , 2 दरी व 2 पंखे , प्राथमिक पाठशाला निहारखन बासला में 18 डेस्क , 1 ग्रीन बोर्ड व 1 दरी प्राथमिक पाठशाला ब्रह्म्पुखर में 15 डेस्क , 2 ग्रीन बोर्ड , 1 स्टील अलमारी , 1 दरी व 2 पंखे हाई स्कूल निहारखन को 17 डेस्क , 1 स्टील अलमारी व 2 पंखे प्राथमिक पाठशाला नोआ को 10 डेस्क 1 स्टील अलमारी व 1 दरी प्राथमिक पाठशाला सिगिर्ठी को 30 डेस्क , 2 ग्रीन बोर्ड , 2 टेबल , 5 कुर्सियां , 2 दरी व 2 पंखे , प्राथमिक पाठशाला राजपुरा खास को 15 डेस्क , 2 ग्रीन बोर्ड , 4 कुर्सियां व 2 पंखे प्राथमिक पाठशाला नालिया स्वारघाट को 15 डेस्क , 2 स्टील अलमारी व 4 पंखे , प्राथमिक पाठशाला कुलारी को 30 डेस्क, 2 ग्रीन बोर्ड , 2 टेबल , 5 कुर्सियां , 1 स्टील अलमारी , 2 दरी व 2 पंखे , प्राथमिक पाठशाला रामपुर गरजा को 20 डेस्क , 2 ग्रीन बोर्ड , 2 टेबल , 2 कुर्सी , 1 स्टील अलमारी , 1 दरी व 2 पंखे मिडल स्कुल रामपुर गरजा को 12 डेस्क, 2 ग्रीन बोर्ड , 2 टेबल , 3 कुर्सी , 1 स्टील अलमारी , 2 दरी व 2 पंखे वितरित किए है ।
जुखाला पंचायत के उपप्रधान जगदीश ठाकुर ने कंपनी के अधिकारियो का स्कूलों को यह सब सामग्री देने के लिए धन्यवाद किया तथा उनसे आग्रह किया कि सीसे स्कूल जुखाला में छात्र तथा छात्राओ के लिए आधुनिक शोचालय का निर्माण करवाया जाए जिस पर पार्वती कोल डैम ट्रांसमिशन कंपनी लिमेटेड के वरिष्ठ प्रबंधक निखिल गोयल ने उन्हें आश्वाशन दिया कि तीन माह के भीतर भीतर वह इस स्कूल में शोचालय का निर्माण करवा देंगे ।