• Thu. Jan 29th, 2026

प्रस्तुति जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

अमन त्रिवेदी उना वाले बेहतरीन कलाकार हैं और उन्होंने पूरे हिमाचल में अपनी कला की धाक जमा रखी है। शारदोत्सव में मां काली की झांकी प्रस्तुत करते हुए अमन व उसके साथी।

डा. अनीता शर्मा जो पूर्व जिला भाषा अधिकारी हैं और साहित्य व संस्कृति को समर्पित रही हैं वह शारदोत्सव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

सदर से भाजपा के विधायक सुभाष ठाकुर ने भी अपने साथियों के साथ शारदोत्सव में मां दुर्गा के दरबार में जाकर शीश नवाते हुए। बाद में दुर्गा पूजा समिति ने उन्हें सम्मानित भी किया।

शारदोत्सव में विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने वाले कलाकारों को सम्मानित करतीं स्पेशल ओलंपिक की अखिल भारतीय अध्यक्ष डा. मल्लिका नडडा।

पूर्व सांसद सुरेश चंदेल उनकी धर्मपत्नी अनीता चंदेल अपने पुत्र दिवेश चंदेल व पुत्रवधु के साथ शारदोत्सव में मां का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे।

कैमरा अश्वनी शर्मा
फोटो प्लैश स्टूडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *