• Fri. Dec 19th, 2025

करीना ने ठुकराया ‘इंडियाज नेक्सट सुपरस्टार’ के जज बनने का ऑफर

ByJanwaqta Live

Nov 24, 2017

मुंबई। यह स्पष्ट हो चुका है कि करीना कपूर खान अभी पूरी तरह से तैमूर पर ध्यान दे रही हैं और वह एक समय में सिर्फ एक ही प्रोजेक्ट को ओके कह रही हैं। यही वजह है कि जब उनके ख़ास दोस्त करण जौहर ने उन्हें एक नये टीवी शो ‘इंडियाज नेक्सट सुपरस्टार’ के जज के लिए ऑफर किया तो करीना ने इंकार कर दिया।

करण की चाहत थी कि वह इस शो का हिस्सा बनें चूंकि वह खुद इस शो में जज की भूमिका में नजर आने वाले थे। कयास लगाये जा रहे थे कि करीना, करण की बात जरूर स्वीकार कर लेंगी लेकिन उन्होंने इस बात के लिए हां नहीं कहा। करीना ने साफ किया है कि वह फिलहाल एक फिल्म का ही काम हाथ में लेंगी, ताकि उनके काम की वजह से तैमूर को किसी तरह की परेशानी न हो। बता दें कि इस शो में करण के अलावा रोहित शेट्टी भी जज हैं और इसे होस्ट करने वाले हैं ऋत्विक धंजानी और करन वाही। इस शो की शुरुआत स्टार प्लस पर जल्द ही होगी और यह टैलेंट हंट शो होगा।

ख़बर है कि इस शो से जीतने वाले टैलेंट को फिल्म में शामिल होने का भी मौका मिल सकता है। शो के पहले प्रोमो लांच कर दिये गये हैं। शो की शुरुआत जल्द ही होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *