• Wed. Jan 21st, 2026

एक मज़ाक से बिफर पड़ी सनी लियोनी

ByJanwaqta Live

Nov 26, 2017

मुंबई। सनी लियोनी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेरा इंतज़ार को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनके साथ किसी ने ऐसा मज़ाक किया कि उनकी हालत ख़राब हो गई लेकिन आप तो हंस पड़ेंगे। सनी लियोन ने इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है।

इस वीडियो में सनी एक फिल्म स्टूडियो के बाहर बैठी हुई हैं और वह कुछ पढ़ रही हैं। तभी उनके टीम का एक सदस्य हाथ में एक सांप लेकर आकर पीछे से उनपर डाल देता है। जिसे अचानक देखने के बाद सनी लियोनी हड़बड़ा जाती हैं और फिर जब उन्हें समझ आता है कि उनके साथ मज़ाक किया गया है तो सांप डालने वाले टीम के सदस्य के पीछे वह उसे मारने दौड़ती है । यह 11 सेकंड की क्लिप तेज़ी से वायरल हो रही है। सनी आमतौर पर प्रैंक से दूर ही रहती हैं लेकिन इस बार वो बुरी फंसी हैं।

सनी एक दिसंबर को रिलीज़ हो रही फिल्म तेरा इंतज़ार में अरबाज़ खान के अपोज़िट लीड रोल में हैं। ये फिल्म पहले 24 नवंबर को आने वाली थी लेकिन पद्मावती की रिलीज़ टलने के कारण अब ये उसकी जगह आएगी। उनकी फिल्म की टक्कर कपिल शर्मा की फिरंगी से है। उनकी फिल्म को राजीव वालिया ने निर्देशित किया है।

सनी पिछले कुछ समय से एक्टिंग को छोड़ कर सिर्फ़ आइटम सांग्स पर ध्यान दे रही थीं। शाहरुख़ खान की फिल्म रईस , अजय देवगन की बादशाहो और संजय दत्त की भूमि में उनका आइटम सॉन्ग दिखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *