• Tue. Jan 27th, 2026

देहरादून से 32 से अधिक आकाशियन्स ने जेईई एडवांस्ड में शानदार प्रदर्शन किया

ByJanwaqta Live

Jun 2, 2025

देहरादून,। आकाश एजुकेशनल सर्विसेस देहरादून के 36 से अधिक छात्रों ने प्रतिष्ठित जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में सफलता हासिल की है, जो इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में सबसे कठिन मानी जाती है। परिणाम आईआईटी कानपुर द्वारा घोषित किए गए। यह शानदार प्रदर्शन छात्रों की निष्ठा, उनकी अथक मेहनत और एईएसएल के विशेषज्ञ शिक्षकों एवं व्यापक पाठ्यक्रम द्वारा प्रदान की गई ठोस अकादमिक सहायता को दर्शाता है।
आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड, देहरादून से उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले छात्रों में शामिल हैं अकुल अग्रवाल (एआईआर 2843), यश महावर (एआईआर 3528), मयंक चौहान (एआईआर 6111), मॉलिक शाह (एआईआर 6964) और संस्कार साहू (एआईआर 9928)। इसके अलावा, शाखा से अन्य प्रमुख उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों में एकांशी मित्तल, आदित्य व्यास, शोभित बुटोला, अजय चौधरी, आदित्य तोमर, अनीशा बिष्ट, अश्विनी कंसल, आदित्य नेगी, हर्ष कुमार, अमन मिश्रा, ऋद्धि अग्रवाल, पंकज सिंह, माहि उनियाल, अयान भारद्वाज, अभिनव राणा, निखिल पांडे, आयुष खुगशल, आयुष के. सिंह, आदित्य भारद्वाज और एल्विन एस. जॉय शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *