• Wed. Dec 17th, 2025

भंडारागार निगम कार्मिकों की वेतन विसंगति एवं ढांचे को लेकर मोर्चा ने दी शासन में दस्तक      

ByJanwaqta Live

Jul 3, 2025

देहरादून,। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं राज्य भंडारागार  निगम कर्मचारी संगठन के संरक्षक रघुनाथ सिंह नेगी ने सचिव, सहकारिता बीवीआरसी पुरुषोत्तम से मुलाकात कर भंडारागार निगम कार्मिकों की वेतन विसंगति दूर करने एवं विभागीय ढांचे में पद बढ़ाये जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। श्री पुरुषोत्तम ने कार्रवाई के निर्देश दिए। नेगी ने कहा कि निगम के  स्वीकृत स्टाफ ढांचे में पदनाम, वेतनमान व ग्रेड वेतन (लेवल) में हुई विसंगतियां को दूर करने तथा अस्वीकृत पदों को स्वीकृत करते हुए कुल 162 पदों का स्टाफ ढांचा स्वीकृत किए जाने का आग्रह किया। अब तक मात्र 121 कार्मिकों का ही विभागीय ढांचा  स्वीकृत है। उक्त विसंगतियों के चलते कार्मिकों को आर्थिक नुकसान एवं  पदोन्नति के लाभ से भी वंचित होना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *