• Thu. Dec 18th, 2025

सांसद टिहरी गढ़वाल ने लोकसभा में उठाया कौलागढ़-बाजावाला मार्ग चैड़ीकरण का मुद्दा

ByJanwaqta Live

Dec 16, 2025

देहरादून,। सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्य लक्ष्मी शाह ने आज लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कैंट विधानसभा से विधायक सविता कपूर के अनुरोध पर देहरादून जनपद के कौलागढ़ क्षेत्र में वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) से संबंधित अड़चनों के कारण आम जनता को हो रही गंभीर समस्याओं का मुद्दा उठाया।
सांसद ने नियम 377 के तहत सदन को अवगत कराया कि देहरादून-कौलागढ़-बाजावाला मार्ग, जो आगे राष्ट्रीय राजमार्ग (पोंटा साहिब मार्ग) से जुड़ता है, अत्यंत संकरा होने के कारण आए दिन यातायात जाम एवं सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। इस मार्ग का उपयोग कौलागढ़, बाजावाला सहित आसपास के अनेक गांवों के निवासी देहरादून शहर से आवागमन हेतु करते हैं। लंबे समय से क्षेत्रवासी इस मार्ग के चैड़ीकरण की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान हेतु प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग देहरादून द्वारा एक प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत कौलागढ़ चरखी गेट से होते हुए वन अनुसंधान संस्थान की सुरक्षा दीवार के भीतर से लगभग 1500 मीटर लंबाई में 30 फीट चैड़ा मार्ग बाजावाला तक विकसित किया जाना प्रस्तावित है। किंतु वन अनुसंधान संस्थान स्तर पर अनुमति एवं विभागीय अड़चनों के कारण अब तक स्थलीय निरीक्षण एवं आवश्यक स्वीकृतियां प्राप्त नहीं हो पाई हैं। सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी से जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त मार्ग के शीघ्र चैड़ीकरण हेतु आवश्यक अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया, ताकि स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित, सुगम एवं निर्बाध आवागमन की सुविधा मिल सके। कैंट विधायक सविता कपूर एवं क्षेत्रवासियों ने इस महत्वपूर्ण जनसमस्या को लोकसभा में प्रभावी रूप से उठाने हेतु सांसद का आभार व्यक्त किया तथा आशा जताई कि शीघ्र ही इस विषय का सकारात्मक समाधान निकलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *