• Wed. Jan 21st, 2026

बदरीनाथ हाइवे पर ट्रक खाई में गिरा, हेल्पर की मौत

ByJanwaqta Live

Dec 9, 2017

ऋषिकेश: मुनिकी रेती थाना क्षेत्र में एक ट्रक के खाई में गिरने से हेल्पर की दबने से मौत हो गई, जबकि घायल चालक को ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसा बदरीनाथ हाइवे में ब्यासी से करीब तीन किलोमीटर पहले गुजर डेरा के बैंड के पास हुआ। गत रात ट्रक ऋषिकेश के रुद्रप्रयाग के लिए सीमेंट लेकर रवाना हुआ था।

गुजर डेरा के पास बैंड से चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक करीब 125 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल वाहन चालक चंद्रमोहन सिंह (25 वर्ष) पुत्र रणवीर सिंह नेगी निवासी तिवड़ी थाना अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग को 108 एंबुलेंस के जरिये ऋषिकेश अस्पताल पहुंचाया।

हादसे में हेल्पर सुदर्शन पुत्र मदन सिंह नेगी (28) निवासी तिवड़ी थाना अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई। रात्रि में अंधेरा होने के कारण मृतक का शव नही निकाला जा सका था। सुबह फायर सर्विस के जवानों की मदद से शव को निकाला जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *