• Sun. Jan 25th, 2026

श्रद्धा कपूर लौटी मुंबई, शाहिद कपूर ने किया आराम

ByJanwaqta Live

Mar 21, 2018

देहरादून: उत्तराखंड में चल रही ‘बत्ती गुल, मीटर चालू’ फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद अभिनेत्री श्रद्धा कपूर मुंबई वापस लौट गईं हैं। वहीं, शाहिद कपूर की शूटिंग तीन-चार दिन जारी रहेगी। गत दिवस शाहिद कपूर की शूटिंग न होने से उन्होंने  देहरादून में पूरे दिन आराम फरमाया।

फिल्म में श्रद्धा कपूर ने अपना शॉट पूरे कर लिए हैं, जबकि शाहिद कपूर की शूटिंग का शेड्यूल है। इसलिए वो अभी यहीं रुकेंगे। मंगलवार को ऋषिकेश में फिल्म की शूटिंग चलती रही। हालांकि ये दृश्य सामान्य ही रहे।

शाहिद का भी इन दृश्यों में रोल नहीं था। इसलिए उन्होंने पूरा दिन देहरादून में एक निजी बंगले में बिताया। शाहिद शूटिंग के शेड्यूल में काफी थके हुए हैं और वो काफी समय से आराम करना भी चाह रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *