• Tue. Jan 27th, 2026

जिला पंचायत के सदस्यों ने सीडीओ को बनाया बंधक

ByJanwaqta Live

Apr 11, 2018

उत्तरकाशी: सीमांत जनपद में जिले की सरकार (जिला पंचायत बोर्ड) और अधिकारी रार बढती जा रही है। जिला पंचायत के सदस्यों ने बुधवार को बैठक का बहिष्कार कर मुख्य विकास अधिकारी विनित कुमार को उनके ही कार्यालय में बंधक बनाया।

बोर्ड के सदस्यों का आक्रोश यही नहीं थमा। जिला प्रशासन और सीडीओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद एसपी ददन पाल व एसओ महादेव उनियाल मौके पर पहुंचे। सदस्यों ने मुख्य विकास अधिकारी का तबादला करने  उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, एसओ ने चाबी छीन कर सीडोओ के कार्यालय का ताला खोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *