• Tue. Jan 27th, 2026

पीएम ने ‘आयुष्मान भारत’ समेत कई योजनाओं को किया लांच, लगाए जय भीम के नारे

ByJanwaqta Live

Apr 14, 2018

जगदलपुर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना ‘आयुष्मान भारत’ लॉन्च की। मोदी ने इसके अलावा छत्तीसगढ़ को कई और भी सौगाते दीं। पीएम मोदी ने यहां लोगों को संंबोधित करते हुए कहा कि14 अप्रैल का आज का दिन देश के सवा सौ करोड़ लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती है। आज के दिन आप सभी के बीच आकर आशीर्वाद लेने का अवसर मिलना, मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। पीएम ने आगे कहा कि आज अगर एक गरीब माता -पिता का बेटा प्रधानमंत्री बन पाया है तो ये बाबा साहब की वजह से सम्भव हो सका है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय भीम का नारा लगाया। लोगों से भी नारा लगाने को कहा।

पीएम ने कहा कि विकास की दौड़ में पीछे छूट गए और पीछे छोड़ दिए गए समुदायों में आज जो चेतना जागी है, वो चेतना बाबा साहब की ही देन है। एक गरीब मां का बेटा, पिछड़े समाज से आने वाला आपका ये भाई अगर आज देश का प्रधानमंत्री है, तो ये भी बाबा साहेब की ही देन है। मैं आज इसलिए आया हूं, ताकि आपको बता सकूं, कि जिनके नाम के साथ पिछड़ा जिला होने का लेबल लगा दिया गया है, उनमें अब नए सिरे से, नई सोच के साथ बड़े पैमाने पर काम होने जा रहा है। मैं इन 115 जिलों को सिर्फ आकांक्षी नहीं, महत्वाकांक्षी जिले कहना चाहता हूं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि तीन महीने का हमारा अनुभव कहता है कि अगर जिले के सभी लोग, जिले का प्रशासन, जिले के जन प्रतिनिधि, हर गली-मोहल्ला,गांव, इस अभियान में साथ आ जाए, एक जनआंदोलन की तरह हम सब इसमें योगदान करें, तो वो काम हो सकता है, जो पिछले 70 वर्षों में नहीं हुआ।

ये योजनाएं लेंगी मूर्त रूप

-प्रधानमंत्री जांगला में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया

-आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया

-बीजापुर हॉस्पिटल की डायलिसिस मशीन का लोकार्पण किया

-बस्तर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में पीएमजीएसवाई के तहत बनने वाली 1988 किमी लंबी सड़कों का भूमिपूजन किया

-भानुप्रताप पुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

आदिवासी महिला सविता के ई-रिक्शे की करेंगे सवारी

जांगला में 20 महिलाओं को ई-रिक्शा का वितरण किया जाना है। पीएम दो महिलाओं को चाबी सौंपेंगे। इस दौरान मोदी अबूझमाड़ की पहली ई-रिक्शा चालक आदिवासी महिला सविता के ई-रिक्शा की सवारी करेंगे।

बेटियों के हाथ में होगी इस खास ट्रेन की कमान

प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाते ही अबूझमाड़ के भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन से पहली पैसेंजर ट्रेन चल देगी। इस ट्रेन की कमान भिलाई की बेटियों लोको पायलट प्रतिभा बंसोड़ व उनकी सहयोगी धनलक्ष्मी देवांगन के हाथों में होगी। प्रतिभा रायपुर रेल मंडल की पहली महिला डेमू लोको पायलट भी हैं। गार्ड होंगी नेहा कुमारी। पोर्टर की भूमिका में होंगी राजकुमारी पांडेय, जबकि टिकट वितरण करेंगी मीना पांडेय और टिकट चेक करेंगी राजश्री बासवें।

सुरक्षा ऐसी कि नड्डा को भी रोक दिया

शनिवार को 30 वाहनों का काफिला लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पीएम के सभास्थल का निरीक्षण करने जैसे ही जांगला पहुंचे, एसपीजी ने उन्हें रोक लिया। उनसे पास की मांग की गई। आधे घंटे तक परिचय की औपचारिकता व समझाने के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *