• Tue. Jan 27th, 2026

रिसेप्शन से पहले दूल्हा-दुल्हन को ले गई दिल्ली पुलिस, जानिए क्‍यों

ByJanwaqta Live

May 1, 2018

हरिद्वार: हरिद्वार के एक बैंक्वेट हॉल में शादी के रिसेप्शन की तैयारियां चल रही थी। दूल्हा-दुल्हन सजने-संवरने में जुटे थे। कुछ मेहमान भी घर पर आ चुके थे। तभी दिल्ली पुलिस की एक टीम दूल्हा-दुल्हन को उठा ले गई। दरअसल, हरिद्वार के युवक ने दिल्ली की युवती से कोर्ट मैरिज की थी। युवती के परिजनों ने दिल्ली में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया हुआ था।

हरिद्वार की विवेक विहार कॉलोनी निवासी मोहित शर्मा का प्रेम प्रसंग शाहदरा दिल्ली की एक युवती से चल रहा था। परिजन उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे। पिछले दिनों मोहित प्रेमिका के साथ फरार हो गया। युवती के परिजनों ने दिल्ली में उसके अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया।

इधर, मोहित ने युवती से कोर्ट मैरिज कर ली। सोमवार को मोहित के परिवार ने बेटे की शादी की खुशी में रिसेप्शन पार्टी रखी थी। सोमवार की शाम पार्टी की तैयारियां चल रही थी, तभी दिल्ली के वेलकम थाने की एक पुलिस टीम हरिद्वार पहुंची और ज्वालापुर कोतवाली में आमद दर्ज कराने के बाद पूरी कहानी बताई। इसके बाद पुलिस मोहित के घर पहुंची।

खुशी के माहौल में पुलिस को घर में देख सबके चेहरे उतर गए। आखिरकार पुलिस दूल्हा व दुल्हन को अपने साथ ले गई। ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह  ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस अपहरण के मामले में युवक युवती को अपने साथ ले गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *