
गौ संवर्धन बोर्ड में सरकार ने किया निदेशक मनोनीत
जिला लघु उद्योग संघ ने किया सम्मान समारोह
बिलासपुर
जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उसका बखूबी निर्वहन करुंगा और जो भी कार्य सार्वजनिक हित में होगा उसमें आगे बढ़कर कार्य करूंगा यह बात हिमाचल सरकार द्वारा गठित गौ संवर्धन बोर्ड में मनोनीत निदेशक डॉ.अश्वनी डोगरा ने बिलासपुर जिला लघु उद्योग संघ द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने अपने मनोनयन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, सांसद अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल एवं शांता कुमार तथा विधायक सुभाष ठाकुर का आभार जताया और कहा कि वह उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे । उन्होंने कहा कि गौ संवर्धन बोर्ड का गठन करके सरकार ने बहुत ही बेहतर कार्य किया है क्योंकि इस समय प्रदेश में बेसहारा गोवंश की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है और इसका संरक्षण करना अति आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि गौ संवर्धन बोर्ड देसी नस्ल की गायों के पालन को बढ़ावा देने के बारे में भी विचार करेगा। बोर्ड में निदेशक मनोनीत होने के उपरांत जिला लघु उद्योग संघ बिलासपुर द्वारा डॉ. अश्वनी डोगरा के सम्मान में एक सादे समारोह का आयोजन औद्योगिक क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण मंदिर सभागार में किया गया था। डॉ. अश्वनी डोगरा का यहां पधारने पर हार्दिक स्वागत किया गया और उन्हें मुकुट एवं शॉल भेंट की गई। इस अवसर पर औद्योगिक क्षेत्र बिलासपुर के पूर्व में प्रधान रहे सुंदर लाल डोगरा तथा इंदर डोगरा को भी लघु उद्योग संघ ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉ अश्विनी डोगरा का अभिनंदन करते हुए लघु उद्योग संघ के महासचिव दीपचंद शर्मा ने कहा कि उन्हें यह जिम्मेवारी उन की कर्मठता और योग्यता को देखते हुए मिली है। इस अवसर पर अपने संबोधन में इंद्र डोगरा ने डॉ. अश्विनी डोगरा को एक जुझारू एवं गंभीर व्यक्तित्व की संज्ञा दी और कहा कि जो भी कार्य उन्हें आज तक सौंपा गया उसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया है। जिला लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रेम डोगरा ने इस मनोनयन के लिए डॉक्टर अश्वनी डोगरा को बधाई दी और कहा कि उनके नेतृत्व से जिला लघु उद्योग संघ को भी सहायता मिलेगी । इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रधान इंद्र ठाकुर, अन्य उद्यमियों में गोपाल गुप्ता, हर्ष दबड़ा, जगदीश शमार्, संजीव शर्मा, अशोक कुमार, प्यारेलाल शर्मा, धनीराम, जोगिंदर शर्मा जेपी, एडवोकेट प्रवीण शर्मा, राजू चंदेल, दिनेश गौतम, संजीव खजूरिया उपस्थित रहे। यह जानकारी संघ के प्रेस सचिव अरूण डोगरा रीतू ने दी।
