• Wed. Jan 28th, 2026

हिमाचल प्रदेश में वर्षा का कहर

Byjanadmin

Sep 24, 2018

पिछले दो दिनों से हो रही बरसात ने किया आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

नदियों में जल स्तर बढ़ने से प्रदेश सरकार द्वारा अलर्ट जारी
जनवक्ता ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बरसात ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है । जहां नदियों में जल स्तर बढ़ने से प्रदेश सरकार और उपायुक्तों द्वारा अलर्ट जारी करके लोगों को नदियों के निकट न जाने की सलाह दी जा रही है वहीं कुल्लू मनाली और चंबा में बहने वाली रावी और व्यास नदी ने कहर मचा के अपना रुख शहर की ओर कर दिया है। प्रदेश के विभिन्न इलाकों में जहां सड़कें प्रभावित हुई है वहीं वाहनों की रफ्तार भी थक गई है। सैकड़ों ही ग्रामीण बस रूट प्रभावित हुए हैं। प्रदेश में पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश से सबसे अधिक सड़कें शिमला और मंडी जिले में अवरुद्ध हुई हैं। इसके अलावा कुल्लू जिले में भुंतर का पुल खतरे में है वहां व्यास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मनाली में वोल्वो बसें और ट्रक बहे हैं । उना में होशियारपुर रोड पर स्थित एक जूस फैक्ट्री गिर गई है ।

लाहौल घाटी बर्फबारी से सरोकार है और पालमपुर का सौरभ वन विहार तबाह हो गया है । उधर हमीरपुर से मिली सूचना के अनुसार हमीर होटल के पास जमीन खिसकने से यातायात बाधित हो गया है। उधर कुल्लू गुरुद्वारा कमेटी ने एक संदेश जारी करके कहा है कि भारी बारिश की वजह से जिसे भी रहने की दिक्कत हो रही है वह गुरुद्वारा सिंह सभा कुल्लू में आकर अपने रहने और खाने का प्रबंध कर सकते हैं। उधर सिरमौर जिले में भी भारी वर्षा के कारण 25 सितंबर को भी स्कूल बंद रहने की घोषणा कर दी गई है । कुल्लू जिले के भी सभी सरकारी व निजी स्कूल 25 सितंबर को बंद रहेंगे । भारी बारिश के कारण मंडी में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है । वहां पर व्यास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। भारी बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में आज सोमवार दोपहर अढ़ाई बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए ऐसे में लोगों की चिंता और अधिक बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *