
बिलासपुर
केंद्र सरकार के आनलाईन दवा बिक्री को नियमित करने के प्रस्ताव पर कैमिस्ट एसोसिएशन बिलासपुर ऑल इंडिया कैमिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्र व्यापी हड़ताल के आहवान पर 27 सितंबर रात 12 बजे से 28 सितंबर रात 12 बजे तक दवा की दुकानें बिलासपुर में बंद रहेंगी। इसी कड़ी में जिला स्तर पर उपमंडलीय स्तर पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। तथा आनलाईन फार्मेसी को मान्यता देने वाले कानूनों का विरोध किया जाएगा। ऑल इंडिया एसोसिएशन का दावा है कि आनलाईन पोर्टल दवा की प्रामणिकता को परखे बगैर दवा उपलब्ध करवाते हैं तथा रजिस्ट्रड मेडिकल प्रैक्टीशनर की पर्ची के बिना दवाई को बेचा जाता है जो कि फार्मेसी एक्ट के तहत गैर कानूनी है। यह जानकारी देते हुए जिला के प्रधान हेमंत शर्मा ने बताया कि बिलासपुर पूर्णत आल इंडिया कैमिस्ट एसोसिएशन के साथ इस कानून का पुरजोर विरोध करता है और 28 सितंबर को दवाई की सभी दुकानें बंद रहेंगी।
