
बिलासपुर
उपायुक्त विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक जिला में आपदा जोखिम कमी जन जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत 2 अक्तूबर को जिला की सभी पंचायतों में आपदा प्रबंधन के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण संस्थानों चित्रकला, नारा, निबन्ध, क्वीज़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा और बच्चों को आग से बचने के लिए (ड्रील) सुरक्षा उपाए भी सिखाए जाएगें। उन्होंने बताया कि 11 अक्तूबर 11 बजे होम गार्ड की 5वीं बटालियन और जिला अग्निश्मन अधिकारी द्वारा सभी सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थानों में माॅक ड्रील का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा उप मण्डल स्तर पर नुकड नाटकों का आयोजन करके लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खेल विभाग द्वारा हाॅफ मैराथोन क माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त ने जिला वासियों से अपिल की है कि वह इस अभियान में उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लें व आपदाओं से जुड़ी पूर्व तैयारियों एवं बचाव के बारे में स्वयं, परिवार तथा अन्य लोगों को जागरूक करें।
