• Wed. Jan 28th, 2026

मुख्यमंत्री ने किया पांच दिवसीय शिमला शास्त्रीय संगीत उत्सव का शुभारम्भ

Byjanadmin

Sep 26, 2018


शिमला
शास्त्रीय संगीत में इंसान की आत्मा को छूने की शक्ति होती है और हम सौभाग्यशाली हैं कि यह संगीत हमारे देश से निकला है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह आज यहां ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में राज्य भाषा और संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय शिमला शास्त्रीय संगीत उत्सव के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मनोरंजन के लिए संगीत और नृत्य प्राचीन काल से हमारे समाज का अभिन्न अंग रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल लोगों को सम्पूर्ण मनोरंजन करते हैं वरन यह हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संजोय रखने
करने में भी मददगार साबित होते है। उन्होंने कहा कि उत्सव में शास्त्रीय संगीत की प्रस्तृति से न केवल प्रदेश के लोगों बल्कि पर्यटकों को भी मनोरंजन का अवसर मिलेगा
जय राम ठाकुर ने इस आयोजन के लिए राज्य भाषा और संस्कृति विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन एक बड़ी सफलता हासिल करेगा तथा इसका आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा।

निदेशक कला भाषा एवं संस्कति राकेश कुमार कोरला ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया उन्होंने इस पांच दिवसीय आयोजन के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों का भी विस्तृत विवरण दिया।
पद्मभूषण डॉ एन. राजन ने अपनी तीन पीढ़ियों के साथ वॉयलन पर भाव-विभोर करने वाली प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध किया।
नगर निगम शिमला की महापौर कुसुम सदरेट, उप महापौर राकेश शर्मा, सचिव भाषा और संस्कृति डॉ पूर्णिमा चौहान, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, निदेशक सूचना एवं जन संपर्क अनुपम कश्यप और अन्य कला प्रेमि इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *