धर्मशाला,
15वें वित्त आयोग की टीम अपने एक दिवसीय दौरे पर वीरवार को कांगड़ा पहुंची। 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह के नेतृत्व में आई इस टीम में आयोग के सदस्य शक्तिकांता दास, डॉ अनूप सिंह, डॉ. अशोक लाहिरी एवं डॉ रमेश चंद, सचिव अरविंद मेहता, संयुक्त सचिव मुखमीत सिंह भाटिया, रवि कोटा तथा आर्थिक सलाहकार एंटनी साइरिक शामिल रहेे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार विशेष तौर पर उनके साथ रहे। आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह एवं सदस्यों ने प्रातः ज्वालामुखी में माता ज्वाला जी मंदिर में माथा टेका तथा पूजा अर्चना की। इसके उपरांत टीम ने मन्दिर के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के बारे में जानकारी ली।
इस मौके पर स्थानीय विधायक रमेश ध्वाला ने ज्वालामुखी पहंुचने पर आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों का स्वागत किया तथा अपने क्षेत्र की समस्याओं बारे आयोग को अवगत करवाया। उन्होंने आयोग से इन समस्याओं के समाधान में सहयोग का आग्रह किया। आयोग के अध्यक्ष ने क्षेत्र की समस्याओं से मुद्दों को हिमाचल सरकार की ओर से केन्द्र सरकार को भेजे जाने वाले ज्ञापन में शामिल करने को कहा।
इसके उपरांत के आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला का भी दौरा किया। इस दौरान आयोग के सदस्यों को कांगड़ा की लोक संस्कृति से रूबरू करवाया गया तथा उन्होंने विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्र्रमों का भरपूर आनंद उठाया।
इसके उपरांत आयोग की टीम ने धर्मशाला होटल ‘द पैवेलियन’ पहुंचे जहां अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान धर्मशाला स्मार्ट सिटी मिशन के सीईओ संदीप कदम ने आयोग को धर्मशाला स्मार्ट सिटी मिशन के बारे में अवगत करवाने के लिए प्रेजेंटेशन दीे। उन्होंने स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन को लेकर विस्तार से बताया।
आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने स्मार्ट सिटी के प्लान को लेकर अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। उन्होंने स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं का विचार करते हुये और कार्यान्वयन के समय भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखने को कहा।
इसके अलावा बैठक में धर्मशाला-मैकलोडगंज रोप-वे परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। आयोग को धर्मशाला की पर्यटन गतिविधियों एवं संभावनाओं, सामाजिक-आर्थिक स्थिति व परिस्थितियों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने निफ्ट के विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उनकी सराहना की।
इस अवसर पर देहरा के विधायक होशियार सिंह, ग्रामीण विभाग के निदेशक राकेश कंवर, विशेष सचिव वित्त डीडी शर्मा, उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल एवं सभी एसडीएम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।