आल इंडिया ब्राह्मण फ्रंट एवम उत्तरी भारत ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा करवा रही आयोजन
पूरे भारत वर्ष से ब्राह्मण प्रतिनिधि 30 सितम्बर को पहुंचेंगे हरिद्वार : महंत स्वरूप बिहारी शरण
जनवक्ता ब्यूरो लुधियाना
आल इंडिया ब्राह्मण फ्रंट एवम उत्तरी भारत ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा द्वारा 30 सितम्बर 2018 को हरिद्वार के सप्तऋषि आश्रम में विशाल ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन करवाया जा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष महंत स्वरूप बिहारी शरण ने विशेष बात चीत के दौरान बताया की इस सम्मेलन में पूरे भारत वर्ष से ब्राह्मण प्रतिनिधि एवम ब्राह्मण बन्धु भाग लेने हरिद्वार पहुंच रहे है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता जूना अखाड़ा के महासचिव स्वामी देवानन्द जी करेंगे जबकि उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में ब्राह्मण एकता ,ब्राह्मण कमीशन , तथा ब्राह्मणों से हो रहे भेद भाव जैसे विषयों पर विचार संगोष्ठी होगी। इस सम्मेलन में ब्राह्मणों के हितों की रक्षा के लिए आगामी रूप रेखा भी तैयार की जायेगी। उन्होने कहा कि सम्मेलन की सभी तैयारी पूर्ण कर दी गई है। सभी के आवास एवम भोजन का प्रबंधन भी किया जा रहा है। यह सम्मेलन ऐतिहासिक सम्मेलन होगा एवम ब्राह्मण समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा।