• Sat. Nov 23rd, 2024

भारतीय महिला टीम में मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की खिलाड़ी शिवानी गौतम शामिल

Byjanadmin

Sep 28, 2018


आगामी 2 से 9 अक्टूबर तक कजाकिस्तान के अलमाटी में आयोजित होगी प्रतियोगिता

बिलासपुर
कजाकिस्तान के अलमाटी में ऐशियन क्लब लीग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन आगामी 2 से 9 अक्तूबर तक किया जाएगा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के मीडिया इंचार्ज कर्ण चन्देल ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी 2 से 9 अक्टूबर तक कजाकिस्तान के अलमाटी में आयोजित होने वाली ऐशियन क्लब लीग चैंपियनशिप में भारत की महिला टीम भी भर लेगी। भारतीय महिला टीम में हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के घुमारवीं में चल रही मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की हैंडबाल खिलाड़ी शिवानी गौतम को भी शामिल किया गया है। शिवानी गौतम सोलन जिला के नवगांव गांव से सम्बंधित है। वह मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी में अपनी कोच स्नेहलता से हैंडबाल की बारीकियां सिख रही है। शिवानी गौतम इससे पहले तमिलनाडु में हुई राष्ट्रीय वरिष्ठ महिला हैंडबाल प्रतियॉगीता रजत पदक विजेता हिमाचल महिला टीम की सदस्य थी इसके अलावा ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महीला हैंडबाल प्रतियॉगीता में , जिसमे हिमाचल यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण पदक जीता था, उस टीम की सदस्य भी थी। इन दोनों ही प्रतियोगिताओं में शिवानी गौतम का बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। कजाकिस्तान के अलमाटी में हो रही ऐशियन क्लब लीग में भारतीय महिला हैंडबाल टीम में शिवानी गौतम के चयन से उनके परिवार, गांव, मोरसिंघी व हैंडबाल जगत में खुशी की लहर है। हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, उपाध्यक्ष अशोक भुट्टो, डॉ लाल चंद शर्मा, दलीप ठाकुर, डी डी तनवर, वीरेंदर शर्मा, लखबीर लखी, आशीष ढील्लो, सहायक उपप्रधान राजीव कुमार, कपिल जैन, महासचिव नन्द किशोर शर्मा, सयुंक्त सचिव डॉ राजकुमार, हीरा सिंह, विनोद गुलेरिया, संदीप मित्तल, कोषाध्यक्ष मुनीश राणा, मीडिया प्रभारी करण चंदेल, आई टी सेल कन्वीनर मितांशु, सलाहकार अतुल सोनी, राजेश ठाकुर, मुनीश शर्मा, कानूनी सलाहकार रणदीप सिंह, मनोज चौहान, कार्यकारी सदस्य संजय कौशल, अरुण सैनी, हर्ष त्रिपाठी, दीपक ठाकुर, विवेक पठानिया, सतिंदर लाली, अजयप्रताप सिंह, अनुज चौधरी, तकनीकी समिति के अध्यक्ष जगदीश कौंडल, कन्वीनर एम एम गर्ग, रेफ़री बोर्ड के अध्यक्ष के आर गर्ग, कन्वीनर अनिल शर्मा, हैंडबॉल प्रशिक्षक सरित शर्मा, अशोक गौतम, सरित शर्मा, मनोज ठाकुर, प्रियंका जसवाल, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सुदर्शन बुल्ला, ललित शर्मा, हिमांशु तिवारी, अंशुल शर्मा, सतिंदर लाल्ली, विवेक कालिया, प्रीतम देव, प्रवेश राणा, रफ़ीक़ मोहमद, वीरेंदर शर्मा, सोहन लाल, दीपक सैनी, अजय चौधरी ने भी शिवानी गौतम को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *