गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र 158 महिलाओं को गैस कुनैक्शन किए वितरित
बिलासपुर
प्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण व उनके स्वास्थ्य के दृष्टिगत तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना अत्यंत कारगर सिद्ध हो रही है। यह जानकारी विधायक सुभाष ठाकुर ने बामटा में आयोजित गृहिणी सुविधा योजना के तहत गैस कुनेक्शन वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए वचनवद्ध हैं महिलाओं के अनेकों कल्याणकारी योजनाए आरंभ की गई हैं ताकि महिलाएं सम्मानपूर्वक ढंग से जीवन यापन कर सकें ताकि विकास की मुख्यधारा से जुड़कर बेहतर विकसित समाज के निर्माण में अपना योगदान दें सकें।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने शक्ति बटन एप तथा महिलाओं के प्रति ंिहसक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गुड़िया हैल्प लाईन 1515 आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के मूलमंत्र को अपनाते हुए प्रदेश सरकार ने लोगों के कल्याणार्थ अनेकों महत्वकांक्षी योजनाएं आरंभ की हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वाबलम्बन योजना, जनमंच कार्यक्रम तथा बेटी है अनमोल, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, शून्य बजट प्राकृतिक खेती, मुख्यमंत्री युवा आजिाविका योजना इत्यादि का उल्लेख करते हुए कहा कि सम्बन्धित अधिकारी इन योजनाओं का ग्रामीण स्तर तक प्रचार-प्रसार करें ताकि पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करके लाभान्वित हो सकें ताकि प्रदेश के विकास में तीव्रता लाई जा सके।
उन्होंने बताया जिला में बढ़ते हुए नशे के प्रचलन पर नकेल कसने के लिए समस्त नागरिकों से आह्वान किया कि वे स्वस्थ, स्वच्छ, सुदृढ, सुसंस्कृत समाज के निर्माण की परिकल्पना को साकार करने के लिए आवश्यक है कि सभी वर्ग एक जुट होकर इस सामाजिक बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए आगे आएं और नशे में लिप्त और नशे के अवैध व्यापार में संलिप्त नशा माफिया को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाकर जागरूक करें ताकि नशामुक्त बिलासपुर का निर्माण संभव बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि जिला को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए आमजन स्वच्छता के प्रति जागरूक हों इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता पखवाड़े का 15 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक आयोजन किया जारहा है जिसके तहत समाज के सभी वर्ग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत की कल्पना को साकार करने के लिए स्वच्छता अभियान के इस कार्यक्रम में बढ़़चढ़ कर भाग लें।
इस मौके पर सदर की आठ पंचायतों कंदरौर, बंदला, चांदपुर, बल्ह-बुल्हाणा, बैरी, दयोली, बामटा, माकड़ी मारकंड के अतिरिक्त नगर परिषद क्षेत्र की पात्र महिलाओं को 158 गैस कुनैक्शन चुल्हे सहित वितरित किए गए। े
इस अवसर पर बीडीसी सदस्य राजकुमारी, प्रधान सीमा देवी, उप प्रधान बिक्रम सिंह ठाकुर, दयोली ग्राम पंचायत प्रधान प्यारे लाल, चांदपुर ग्राम पंचायत प्रधान अर्पण शर्मा, पूर्व प्रधान ग्राम पंचायत बामटा नंद लाल चैधरी पार्षद कृष्ण लाल उपाध्याय, खाद्य आपूर्ति अधिकारी पवन शर्मा, सैणी गैस ऐजैंसी, नड्डा गैस ऐजैंसी, सांई विजय इंडेन सर्विस बरमाणा गैस ऐजैंसी के मुखिया उपस्थित रहे।