• Sat. Nov 23rd, 2024

दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत व्यवस्था को किया जाएगा मजबूत – सासंद अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

Sep 30, 2018

जिला बिलासपुर में विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए व्यय किए जा रहे 57 करोड़ 94 लाख रूपए

घुमारवीं शहर में आई.पी.डी.एस योजना के तहत लगभग 5 करोड़ 36 लाख 40 हजार व्यय किए जाएगें

बिलासपुर
बिलासपुर के नागरिकों को अब बिजली की कमी और लो वाॅलटैंज की समस्या से नही जुझना पड़ेगा। जिला की विद्युत व्यवस्था की अधोसंरचना को सुधारने के लिए 57 करोड़ 94 लाख रूपए की राशि व्यय की जा रही है। यह जानकारी हमीरपुर ससंदीय क्षेत्र के सासंद अनुराग ठाकुर ने ग्राम पंचायत नम्होल में 2 करोड़ 23 लाख रूपए की लागत से चलने वाली दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण ट्रांसफार्मर उच्च एवं निम्न विद्युत लाइनों के कार्य का शुभारंभ अवसर पर देते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत वितरण प्रणाली की व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के निर्मित होने से ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही कम वोलटेज़ की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत नई लाइनों को बिछाया जाएगा जिसके अंतर्गत 4 कि0मी0 लम्बी एच टी लाइनें व 31.10 कि0मी0 एल टी लाइन बिछाई जाएगी ताकि लोगों को विद्युत समस्याओं से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 3705 खराब मीटरों को बदला जाएगा तथा एक 32/11 केबी उप केन्द्र का सम्बर्धन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का कार्य 31 अगस्त, 2019 तक पूर्ण करने के भरपूर प्रयास किए जाएगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आने वाले कई वर्षो तक बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए यह योजना चलाई है, इस योजना का मुख्य उद्ेश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कमी को पूरा करना है ताकि कोई भी ग्रामीण क्षेत्र विद्युत सुविधा से वंचित न रहे।
इससे पूर्व उन्होंने घुमारवीं में 5 करोड़ 36 लाख 40 हजार रूपए की लागत से पूर्ण होने वाली आई.पी.डी.एस योजना का शिलान्यास किया। यह योजना मार्च माह तक पूर्ण कर ली जाएगी। इस योजना से न केवल घुमारवीं शहर की विद्युत समस्या के समाधान ही होगा बल्कि आए दिन होने वाली लो वोल्टेज की समस्या को भी दूर करेगी। उन्होंने बताया कि जिला की विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए लगभग 8 करोड़ 50 लाख रूपए व्यय किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि विद्युत के सुधारीकरण की दिशा में अनेको पग उठाए गए है जिसके अंतर्गत एच.आई योजना के तहत 11 करोड़ 27 लाख रूपए, जी.एस.टी योजना के अंतर्गत 39 लाख 43 लाख 91 हजार रूपए, पुराने बिजली के खम्बो को बदलने के लिए 3 करोड़ रूपए, पुराने मीटरो को बदलने के लिए 2 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नैना देवी जी रणधीर शर्मा, स्थानीय प्रधान रणजीत सिंह, अधिक्षण अभियंता विद्युत ई0 एल.सी ठाकुर अधिशाषी अभियंता विद्युत ई0 एन.एस गुलेरिया, एस.डी.ओ नम्होल ई0 शमशेर सिंह के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *