• Fri. Nov 22nd, 2024

हिमाचली खिलाड़ियों ने विश्वभर में बढ़ाया प्रदेश का सम्मान: गोविंद ठाकुर

Byjanadmin

Sep 30, 2018


जनवक्ता ब्यूरो धर्मशाला
युवा सेवायें एवं खेल, परिवहन एवं वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने आज पालमपुर के अमर शहीद कैप्टन विक्रम बतरा मैदान में राष्ट्रीय सब जूनियर आटया-पाटया खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों को हर सम्भव प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कई खेलों में देश और प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न योजनाएं आरंभ की गई हैं, ताकि प्रदेश के खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करने में सक्षम हो सकें। उन्होंने कहा की कौन सा खेल कहां होगा उसका कैलेंडर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आटया-पाटया एक पोराणणिक खेल है जो देश के कई राज्यों में खेला जा रहा है और प्रदेश में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि खेलों में नियमित रूप से शामिल होने से विद्यार्थियों में शारीरिक व मानसिक तंदरूस्ती बनी रहती है, जो हमारे व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ भावी जीवन में भी काम आती है।

गोविंद ठाकुर ने कहा कि युवाओं को अपनी संस्कृति की जानकारी होनी चाहिये और उन्हें खेलकूद में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि नशे के सेवन से कई युवा अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं और समाज के हर वर्ग को समय रहते नशे के उन्मूलन के लिये एकजुटता से कार्य करना होगा अन्यथा आने वाले समय में इसके भयंकर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
राष्ट्रीय स्तर के इस टूर्नामेंट का आयोजन पालमपुर के अमर शहीद कैप्टन विक्रम बतरा स्टेडियम में किया गया। इसमें 18 प्रदेशों की टीमांे ने भाग लिया।
परिवहन मंत्री ने अपनी एच्छिक निधि 51 हजार रूप्ये देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजकों को आटया पाटया खेल के अच्छे आयोजन के लिये धन्यवाद किया।

आटया पाटया खेलों के विजेता
पुरूड्ढ वर्ग में कर्नाटक की टीम पहले, केरल की टीम दूसरे जबकि महाराष्ट्र की टीम तीसरे स्थान पर रही जबकि महिला वर्ग में पोण्डेचेरी की टीम पहले, महाराष्ट्र की टीम दूसरे और कर्नाटक की टीम तीसरे स्थान पर रही। पुरूड्ढ वर्ग में महाराष्ट्र के नीरज और महिला वर्ग में पोण्डेचेरी की मधुमति को उत्कृष्ट खिलाडी का सम्मान दिया गया।
परिवहन एवं वन मंत्री गोविंद ठाकुर की धर्म पत्नी रजनी ठाकुर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही। इस असवर पर विधायक मुल्खराज प्रेमी, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय शर्मा, भाजपा जनजातीय मोर्चा के उपाध्यक्ष त्रिलोक कपूर, एडवोकेट जनरल हिमांशु मिश्रा, पालमपुर भाजपा मण्डलाध्यक्ष संजीव सोनी, राष्ट्रीय महासचिव दीपक, पी कवीश्वर व जिला परिषद असीम शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *