6 ग्राम पंचायतों के 152 लाभार्थियों को गृहिणी सुविधा योजना के तहत रसोई गैस कुनैक्शन वितरित
जनवक्ता ब्यूरो सोलन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि स्त्री समाज, राष्ट्र एवं व्यक्ति के विकास में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। केंद्र व प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को संबल प्रदान करने के लिए अनेक नवीन योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। इनसे महिलाएं आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बन रही हैं। डॉ. सैजल आज सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कक्कड़हट्टी के सुप्रसिद्ध ब्रिजेश्वर महादेव मंदिर दयोथल में हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस कुनैक्शन वितरित करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. सैजल ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत कक्कड़हट्टी, हरिपुर, जाडली, जाबल जमरोट, पट्टाबरौरी तथा शडियाणा की 152 महिलाओं को लाभान्वित किया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए आरंभ की गई गृहिणी सुविधा योजना देश की अपनी तरह की पहली योजना है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में हर गरीब परिवार को रसोई गैस कुनैक्शन मिले।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य की सुरक्षा और देशभर में स्वच्छ ईंधन का उपयोग बढ़ाने के लिए शुरू की गई है। योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कुनैक्शन वितरित किए जा रहे हैं। इससे खाना पकाने के लिए लकड़ी जलाने से उत्पन्न धुंए के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव होगा। उन्होंने कहा कि शुद्ध ईंधन के उपयोग को बढ़ाकर प्रदूषण में कमी लाना भी योजना के प्रमुख लक्ष्यों में से एक है।
डॉ. सैजल ने कहा कि कहा कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत सोलन जिला में इस वर्ष 2328 महिलाओं को निशुल्क गैस कुनैक्शन एवं चूल्हा उपलब्ध करवाया जाएगा। अभी तक कुल 1902 लाभार्थियों को योजना के तहत गैस कुनैक्शन एवं चूल्हे वितरित किए गए हैं।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के निर्धनतम व्यक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। सरकार ने जनसाधारण के कल्याण के लिए अनेक नई योजनाएं एवं कार्यक्रम आरंभ किए हैं। सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का विकास समान गति से हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क, उर्जा, पेयजल, सिंचाई तथा शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण पर बल दे रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और समाज के वंचित तबकों के लोगों के कल्याण को ध्यान में रखकर अनेक विकास कार्यक्रम एवं योजनाएं आरंभ की गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना, नई राहें-नई मंजिले मुख्यमंत्री आदर्श विद्या केन्द्र, स्वास्थ्य में सहभागिता योजना, मुख्यमंत्री निरोग योजना, मुख्यमंत्री आर्शीवाद योजना, प्राकृतिक खेती-खुशहाल किसान तथा मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना शुरू की हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से इन योजनाओं की पूरी जानकारी लें तथा इनका लाभ उठाएं।
एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ऊर्जावान नेतृत्व में देश तथा प्रदेश विकास के मार्ग पर तीव्र गति के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने आयुष्मान भारत तथा उज्ज्वला जैसी सर्ववर्ग कल्याणकारी योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री तथा तीस नवीन योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया।
ग्राम पंचायत हरिपुर के प्रधान पंकज ने सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा मंडल सोलन के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंगला, ग्राम पंचायत गुलहाड़ी के प्रधान तथा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सदस्य मदन मोहन मेहता, भाजपा मंडल सोलन के महामंत्री विनोद मारवाह, जिला परिषद सदस्य चैन सिंह, बीएसएनएल के निदेशक रामेश्वर शर्मा, ग्राम पंचायत कक्कड़हट्टी की प्रधान सरस्वती, ग्राम पंचायत पट्टाबरौरी की प्रधान प्रोमिला, ग्राम पंचायत कोट के पूर्व प्रधान जोगिंद्र शर्मा, एपीएमसी सोलन के सदस्य मीना राम ठाकुर, ग्राम पंचायत कक्कड़हट्टी के उपप्रधान दीपक ठाकुर, ग्राम पंचायत जाबल जमरोट के उपप्रधान राजीव ठाकुर, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, भाजपा तथा भाजयुमो के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या मंे महिलाएं उपस्थित थीं।