• Sat. Nov 23rd, 2024

नैना देवी जी-आनंदपुर साहिब रोपवे का समझौता विकास में मील का पत्थर : देवेश चंदेल

Byjanadmin

Sep 30, 2018


बिलासपुर

भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेश चंदेल ने कहा कि शहीदे आज़म श्री भगत सिंह जी के जन्मदिवस पर श्री नैना देवी जी-आनंदपुर साहिब रोपवे का समझौता करके हिमाचल प्रदेश व पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने दोनों प्रदेश की जनता को एक ऐतिहासिक तोहफ़ा दिया है,

देवेश चंदेल ने कहा कि श्री नैना देवी जी आनंदपुर साहिब रोपवे हिमाचल प्रदेश के पर्यटन विकास में मील का पत्थर साबित होगा, जहाँ 25 लाख से ज़्यादा श्रद्धालु हर साल श्री नैना देवी जी में माथा टेकने आते हैं वही उनकी सुविधा के लिए लंबे समय से यह माँग थी कि यह रोप वे बनाया जाए। जहाँ यह रोप वे दो धर्मों को और नज़दीक लाने का काम करेगा वहीं रोज़गार सृजन के नए अवसर भी पैदा होंगे, लगभग साढ़े तीन किलोमीटर के रोपवे में ढाई सौ करोड़ का ख़र्चा आएगा जिसे PPP मोड़ के तहत बनाया जाएगा। देवेश चंदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर की दूरदृष्टि व अथक प्रयासों के कारण रोप वे का रास्ता साफ़ हुआ है व धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण निर्णय सरकार ने लिया है। देवेश चंदेल ने कहा कि जयराम ठाकुर की पर्यटन विकास और रोज़गार सृजन प्राथमिकता है व ऐसे समझौते के बादहिमाचल के धार्मिक पर्यटन के प्रति बाहर के प्रदेशों का भावनात्मक लगाव और बढ़ेगा व दोनों प्रदेशोंके बीच आपसी प्रेम और भाईचारे को और मज़बूत करने में भी सहायक सिद्ध होगा। देवेश चंद्र ने कहा कि जयराम सरकार पर्यटन विकास के लिए प्रतिबद्ध है, समय समय पर पर्यटन विकास के लिए चाहे हैली टैक्सी हो, नई राहें नई मंज़िल योजना हो, नए पर्यटन केन्द्र स्थापित करने की बात हो या नए रोपवे बनाने की बात हो गंभीरता से उचित निर्णय उचित समय पर ले रही है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *