हिंदी पत्रकारिता का नया चेहरा डिजिटल पत्रकारिता : डॉ. रत्तू
जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
भाषा माध्यमों और प्रसारण की दुनिया से सीधे जुड़े हुए देश के चर्चित मीडिया विशेषज्ञ एवं लेखक डॉ. कृष्ण कुमार रत्तू का मानना है कि नयी हिंदी पत्रकारिता का नया चेहरा डिजिटल हिंदी पत्रकारिता है जो अब एक वैश्विक पहचान ले चुका है। इसी विषय पर नयी हिंदी पत्रकारिता: डिजिटल परिदृश्य नामक उनकी नयी पुस्तक राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद को भेंट की गयी. राष्ट्रपति ने डॉ. रत्तू को उनकी इस महत्वपूर्ण कृति पर बधाई देते हुए हिंदी पत्रकारिता पर चर्चा की और हिंदी की नयी पहचान मैत्री और सेतु भाषा के रूप में की।
उन्होंने इस पुस्तक को हिंदी पत्रकारिता की एक महत्वपूर्ण पुस्तक बताया। डॉ. रत्तू की यह सत्तरवीं पुस्तक है.
राष्ट्रपति भवन में इस भेंट मे शिक्षाविद डॉ. कमला रत्तू एवं केंद्रीय मंत्री श्री विजय सांपला जी मौजूद रहे।
भारतीय प्रसारण सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रहे डॉ. रत्तू ने मीडिया भाषा पर 1994 में पहला शोध प्रबंध लिखा था और आज तक लगातार हिंदी साहित्य लेखन और पत्रकारिता में सक्रिय हैं। उन्हें देश के कई राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त हो चुके हैं. वे देश के कई केंद्रों पर निदेशक एवं डी.ए.वी विश्वविद्यालय में निदेशक मीडिया एवं पत्रकारिता जनसंचार विभाग के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे हैं.