• Fri. Nov 22nd, 2024

श्री नैना देवी में श्रद्धालु ने गहरी खाई में लगाई छलांग

Byjanadmin

Oct 1, 2018

श्रद्धालु सुदेश पंजाब के चीमा गांव का रहने वाला
होमगार्ड के जवानों ने श्रद्धालु को बचाया
मामला एक बड़ा दहेज उत्पीड़न का
20 लाख रुपए का दहेज मांग रहे थे ससुराल पक्ष वाले

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जिला बिलासपुर के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में आज सुबह पंजाब के एक श्रद्धालु ने मां का ऊंचा जयकारा लगाकर पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में छलांग लगा दी हालांकि होमगार्ड के जवानों ने रस्सी डालकर नीचे उतर के रेस्क्यू पर इस श्रद्धालु को बड़ी मुश्किल से बचाया इसमें फायर ब्रिगेड कर्मचारियों का भी सहयोग रहा वहीं पर अचंभा इस बात का भी है कि इतनी ऊंची पहाड़ी से छलांग लगाने के बाद यह श्रद्धालु जीवित बच गया

श्रद्धालु ने छलांग लगाने से पहले एक बड़ा सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें इसमें अपनी पूरी कहानी पंजाबी में बयाँ की हैं
यह एक बड़ा दहेज उत्पीड़न का मामला है जिसमें यह श्रद्धालु सुदेश कुमार उम्र 58 बर्ष पंजाब के चीमा गांव तहसील सुनाम संगरूर जिला का रहने वाला है जब बह हॉस्पिटल में होश में आया तो बह बार यही कह रहा था उसकी लड़की के ससुराल पक्ष वाले 20 लाख रुपए का दहेज मांग रहे थे और दहेज ना देने की बदले में उन्होंने उसकी लड़की को घर से निकाल दिया हालांकि इस श्रद्धालु ने छलांग लगाने से पहले एक बड़ा सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें इसमें अपनी पूरी कहानी पंजाबी में बयाँ की हैं सुदेश बार बार बोल रहा था की उसने बड़े चाव से बेटी का बिबाह किया 4 लाख रुपए बेटी की शादी पर खर्च किया लेकिन ससुराल पक्ष के पांच लोग सास-ससुर जमाई भाई और बहन उसे तंग कर रहे हैं उसे घर से निकाल दिया एक बड़ा दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है और इस श्रद्धालु ने इस से तंग आकर जहां अपनी ही लीला समाप्त करने की कोशिश यह हमारी व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगाता है कि इतना बड़ा दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है वहीं पर अचंभा इस बात का भी है कि इतनी ऊंची पहाड़ी से छलांग लगाने के बाद यह श्रद्धालु जीवित बच गया लेकिन मंदिर प्रशासन के द्वारा होमगार्ड जवानों के द्वारा और फायर ब्रिगेड कर्मियों के द्वारा जो तुरंत कार्रवाई की गई एक सराहनीय कदम है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *