• Sat. Nov 23rd, 2024

दिव्यांगजनों के लिए जागरुकता एवंम परीक्षण शिविर

Byjanadmin

Oct 1, 2018


ग्राम पंचायत साईखारसी व सुईसुरहाड़ में किया गया आयोजन
बिलासपुर
जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र बिलासपुर एंवम चेतना संस्था के सौजन्य से एक दिवसीय जागरुकता एंवम परीक्षण शिविर ग्रांम पंचायत साईखारसी व सुईसुरहाड़ का सामूहिक आयोजन ग्रांम पंचायत साईखारसी किया गया। शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत साईखारसी प्रधान राम लाल ग्राम पंचायत सुईसुरहाड़ उप प्रधान बदरीनाथ की अध्यक्षता मे किया गया। यह जानकारी जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र बिलासपुर के नोडल अधिकारी हुक्म सिंह ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उदेश्य दिव्यांगजनो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना व उनकी आवश्कताओ को घर-द्वार पर जाकर पूरा करना है। उन्होने लोगो को डी0 डी0 आर0 सी0 के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओ का लाभ उठाने के लिए विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूक किया।
इस अवसर पर डी0 डी0 आर0 सी0 के कृत्रिम अंग-प्रत्यंगद्ध विशेषज्ञ बिटटू ने कृत्रिम अंग तथा इनके उपयोग के बारे मे जागरुक किया। अजीत ठाकुर बहुउदेशीय पुर्नवास कार्यकर्ता ने बहुउदेशीय पुर्नवास के बारे मे लोगो को जागरुक किया व नीलम संजीव शर्मा ने श्रवण एवं बाधिर से सम्बन्धित लोगो को जागरुक किया। इस शिविर मे दोनो पंचायतो से लगभग 47 लोग उपस्थित रहे। जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र बिलासपुर की ओर से आए विशेषज्ञो द्वारा 25 लोगो का परीक्षण किया गया। जिसमे से 18 लोगो को प्रमाणपत्रो के आधार चयनित किया गया। जिनको जिला दिव्यांगजन पुर्नवास केन्द्र बिलासपुर कि ओर से निकट भविष्य में उपकरण व कृत्रिम अंग-उपकरण वितरित किए जाएगें।
शिविर मे आंगनवाड़ी सुपरवाईजर निर्मला गौतम व 11 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशावर्कर को भी दिव्यांगता के प्रति जागरुक किया गया।
इस अवसर पर साईखारसी उप प्रधान बाबू राम भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *