• Sun. Nov 24th, 2024

बुजुर्गों की सार्थक सोच, सान्निध्य, समर्पण तथा तजुर्बा देता है बेहतर समाज की संरचना में योगदान- सिद्धार्थ आचार्य

Byjanadmin

Oct 1, 2018

चिकित्सा शिविर में की गई बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच
वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित

बिलासपुर
समाज को नई दिशा, ऊर्जा तथा मार्ग दर्शन के लिए बुजुर्गों की अहम भूमिका होती है। समाज में बुजुर्गों की सार्थक सोच, सान्निध्य, समर्पण तथा उनके जीवन के तजुर्बे न केवल बेहतर समाज की संरचना में योगदान देते हैं बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेर.णा के स्त्रोत भी होते हैं। यह उद्गार सहायक उायुक्त सिद्धार्थ आचार्य ने अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर किसान भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रकट किए।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों और ज्ञान को बच्चों के साथ सांझा करने के प्रयास किए जाएं ताकि भावी पीढ़ी इनके अनुभवों और ज्ञान से प्रेरणा लेकर अच्छे नागरिक बनकर बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन का भरसक रहता कि समाज के सभी नागरिकों विशेषतः बुर्जगों के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं जुटाई जाएं ताकि वरिष्ठ नागरिकों को अगर किसी भी स्तर पर कोई भी कठिनाई न आए। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर करने का प्रयास किया जाता है क्योंकि यह समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को आश्वस्त करवाते हुए बताया कि चिकित्सालयों तथा अन्य विभागों में उनके कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बुजुर्गो को सम्मान देने तथा उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अनेको कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है। उन्हें बेहतर सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सराकर ने ऐसे वरिष्ठ नागरिकों जिन्हें कोई अन्य पैंशन नही मिल रही हो, की वृद्धावस्था पैंशन की आयु सीमा को बिना किसी आय सीमा के 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में अपने आवश्यक दस्तावेज संभालने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है इसलिए हमें चाहिए कि आवश्यक दस्तावेजों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिजीटल लाॅकर में सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां पर बुजुर्गों के भरण-पोषण के लिए कानून बनाया गया है ताकि बुजुर्ग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।
जिला कल्याण अधिकारी अमरजीत डोगरा ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत किया तथा विभाग से सम्बंधित चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त पैंशन वैलफेयर संघ हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेके नड्डा , जिला पैंशन वैलफेयर संघ बिलासपुर के प्रधान जगदीश दिनेश, शहरी ईकाइ के प्रधान रविन्द्र भटटा, औहर ईकाई के प्रधान सीता राम शर्मा, सदर ब्लाक के प्रधान डीआर चंदेल ने भी अपने विचार रखे।
वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया।
इस मौके पर पर मुख्यातिथी द्वारा 90 वर्ष से अधिक की आयु वाले बुजुगो।्र को भी सम्मानित किया गया जिसमें चांद पर से 97 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक कृपा राम, सदर से 92 वर्षीय प्यारे लाल अवस्थी, गांव लोआ से 89 वर्षीय रूप चंद तथा कमलेश चंदेल को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *