• Sun. Nov 24th, 2024

जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को ठग रही सरकार : राम लाल ठाकुर

Byjanadmin

Oct 1, 2018


बिलासपुर
प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं श्री नयना देवी विस क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को ठगने का काम कर रही है। तथा लोगों को आने वाले लोस चुनावों के लिए एक स्थान पर एकत्रित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उन समस्याओं का समाधान करवाया जा रहा हैं,जिन्हें पंचायत स्तर आसानी हल किया जा सकता है। जिन समस्याओं का हल की जरूरत हर आदमी क होती है। उनकी मनाही की गई है। उन्होंने सरकार पर पंचायती राज प्रणाली के साथ छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत भवनों को सामुदायिक केंद्रों में बदलने की अधिसूचना तर्कसंगत नहीं हैं क्योकि यह अधिसूचना ग्राम पंचायतों के कामकाज मे दखल देती है। इसलिए सरकार इस अधिसूचना के बारे में पुर्नविचार करे। संविधान के 72 वें व 73 वें संशोधन द्वारा पंचायतों को न्यायिक मामलों को सुनने की शक्तियां भी दी गई हैं। जिस कारण ग्राम पंचायत भवनों को सामुदायिक केंद्रों में बदलने की अधिसूचना गलत हैं। वह सोमवार को यहां पर पत्रकारों को सबोधित कर रहे थे। ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहले प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम चलाया जाता था। जिसमें प्रशासनिक एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं का समाधान करते थे। लेकिन अब वर्तमान प्रदेश सरकार ने इस कार्यक्रम को जनमंच कार्यक्रम का नाम दे दिया है। जिसमें लोगों की भीड़ को समस्याओं के समाधान के नाम पर एकत्रित किया जा रहा है। व सरकारी पैसे की बर्बादी की जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन कार्यक्रमों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का झूठा प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वारघाट में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में उन्हें विधायक होने के बावजूद नहीं बुलाया गया था लेकिन इस बार रानीकोटला में सात अक्टूबर को विस अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में होने वाले जनमंच कार्यक्रम में वह भी भाग लेंगे। उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम काफी संख्या मे समस्याएं लाने का आग्रह किया है। इस अवसर पर जिला महामंत्री संदीप सांख्यान व जिला सचिव हेमराज मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *