जनवक्ता ब्यूरो
शिमला
हिमाचल प्रदेश में नए मुख्य सचिव के पदभार संभानते ही आइ्रएएस अधिकारियों की री शफलिंग आरंभ हो गई है। सोमवार को देर शाम जारी अधिसूचना में निम्न अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपे गए हैं।
पहले दिन ही 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है ।
इसमें डॉ श्रीकांत बाल्दी को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड का लिमिटेड के अध्यक्ष का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा दिया है।
राम सुभग सिंह को एसीएस पर्यटन एवं सिविल एविएशन के साथ हवन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
संजय गुप्ता को फाइनांशियल कमिश्नर अपील का प्रभार देखेंगे।
मनोज कुमार प्रधान सचिव गृह के साथ ही उद्योग व तकनिकी शिक्षा का दायित्व देखेंगे।
आरडी धीमान प्रधान सचिव स्वास्थ्य के साथ ही पर्सनल, बागवानी,पर्यावरण, विज्ञान परिषद और अध्यक्ष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का जिम्मा सौंपा है।
उधर, प्रबोध सक्सेना प्रधान सचिव शहरी विकास विभाग का जिम्मा भी देखेंगे।
वहीं संजय कुंडू को प्रधान सचिव विजिलेंस का जिम्मा भी सौंपा गया है।