9 व 10 अक्टूबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चंबा जाएंगे
जनवक्ता हमीरपुर
चिल्ड्रन सांइस कंाग्रेस द्वारा तीन दिवसीय प्रतियोगिता प्रतियोगिता ब्याज स्कूल में आयोजित की गई। इसमें द मैग्नेट पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राजकीय उच्च शहरी वर्ग की विज्ञान प्रश्नोतरी में कक्षा दसवीं ‘अ’ की सिमरन और समीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।राजकीय वरिष्ट शहरी वर्ग में जमा एक की सौम्या और मुस्कान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय उच्च शहरी वर्ग के सर्वे में 9वीं ‘बी’ के विकल्प चौहान, शिवांस एंव आरुषी ने द्वितीय स्थान तथा 9वीं ‘बी’ के प्रिंस रागड़ा एवं आठवीं की अलीशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जुनियर वर्ग में कक्षा आठ की राधिका भारद्वाज एंव गरिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। और राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। अब ये 9 व 10 अक्टूबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चंबा जाएंगे। राजकीय वरिष्ट शहरी वर्ग के विज्ञान मॉडल में जमा एक के रक्षित वर्मा और जमा दो अकिंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लघु नाटिका में द मैग्नेट स्कूल की नाटिका ‘आहट’ को प्रथम स्थान मिला। जिसे लिखा पकंज और निर्देशक किया श्री अरुण चौहान ने । इसी लघु नाटिका के लिए सर्वेश्रेष्ट अभिनेता यथार्थ कालिया एवं सर्वश्रेेष्ठ अभिनेत्री रिदिम को मिला। इस लघु नाटिका का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। अब यह लघु नाटिका विद्यालय की ओर से 9, 10 अक्टूबर को चंबा जाएगी। विद्यालय के निर्देशक अजीत सिंह चौहान ने सभी छात्रों और अध्यापको को बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण चौहान ने बताया कि लघु नाटिका एंव जुनियर शहरी वर्ग के सर्व में प्रथम आने पर इनका कहा कि ये छात्रों की लगन एंव अभ्यास का परिणाम है कि बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होने सभी छात्रों एवं सबधित अध्यापिका को बधाई दी।